ETV Bharat / sports

हम्पी ने वैशाली पर आसान जीत दर्ज की - महिला स्पीड शतरंज चैम्पियनशि

विश्व चैम्पियन कोनेरू हम्पी ने बुधवार को महिला स्पीड शतरंज चैम्पियनशिप के तीसरे चरण के पहले दौर में भारतीयों के बीच हुए मुकाबले में युवा ग्रैंडमास्टर आर वैशाली पर 7-3 से आसान जीत हासिल की.

Koneru Humpy
Koneru Humpy
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 9:09 AM IST

चेन्नई : दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी हम्पी ने फिडेचेस डॉट कॉम टूर्नामेंट में हमवतन खिलाड़ी पर शुरू में बढ़त बनाकर आसान जीत दर्ज की. चेन्नई की ये महिला ग्रैंडमास्टर शुरूआती चरण के सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि दूसरे चरण में क्वार्टरफाइनल में हार गयी थी.

Women Speed Chess Championships
महिला स्पीड शतरंज चैम्पियनशिप

भारतीय खिलाड़ी डी हरिका ने भी तातेव अब्राहमयान पर 11.5 - 2.5 से शानदार जीत हासिल की और हम्पी के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयीं. अन्ना उशेनिना (यूक्रेन) और एलेक्सांद्रा कोस्तेनियुक (रूस) भी अंतिम आठ में पहुंच गयीं.

अन्य मैचों में कैटरीना लागनो ने बिबिसारा असाऊबाएवा को, दुनिया की नंबर एक होऊ यिफान ने मुनकझुल तुरमुंख को जबकि मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजुन ने गुने मामाद्जादा को मात दी.

  • Leg 3 of the Women's #SpeedChess Grand Prix starts tomorrow.

    For Anna Ushenina this will be the last tournament as she sits out the fourth one. Her co-leader Valentina Gunina, on the contrary, is skipping this one and will return in Leg 4.https://t.co/7i39h7aW97 pic.twitter.com/GEJCctxFjO

    — International Chess Federation (@FIDE_chess) July 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ग्रांड प्रिक्स में कुल 21 प्रतिभागियों के साथ चार चरण होते हैं. 21 खिलाड़ियों में से प्रत्येक चार ग्रैंड प्रिक्स चरणों में से तीन में भाग लेता है. प्रत्येक ग्रैंड प्रिक्स 16-प्लेयर नॉकआउट ईवेंट है.

प्रत्येक ग्रैंड प्रिक्स लेग में, हर खिलाड़ी अंतिम स्टैंडिंग में स्थिति के अनुसार संचयी ग्रांड प्रिक्स पॉइंट स्कोर करता है. दो खिलाड़ी जो तीनों ग्रांड प्रिक्स लेग में सबसे अधिक संख्या में ग्रैंड प्रिक्स अंक प्राप्त करते हैं वो 20 जुलाई को होने वाले सुपर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे.

चेन्नई : दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी हम्पी ने फिडेचेस डॉट कॉम टूर्नामेंट में हमवतन खिलाड़ी पर शुरू में बढ़त बनाकर आसान जीत दर्ज की. चेन्नई की ये महिला ग्रैंडमास्टर शुरूआती चरण के सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि दूसरे चरण में क्वार्टरफाइनल में हार गयी थी.

Women Speed Chess Championships
महिला स्पीड शतरंज चैम्पियनशिप

भारतीय खिलाड़ी डी हरिका ने भी तातेव अब्राहमयान पर 11.5 - 2.5 से शानदार जीत हासिल की और हम्पी के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयीं. अन्ना उशेनिना (यूक्रेन) और एलेक्सांद्रा कोस्तेनियुक (रूस) भी अंतिम आठ में पहुंच गयीं.

अन्य मैचों में कैटरीना लागनो ने बिबिसारा असाऊबाएवा को, दुनिया की नंबर एक होऊ यिफान ने मुनकझुल तुरमुंख को जबकि मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजुन ने गुने मामाद्जादा को मात दी.

  • Leg 3 of the Women's #SpeedChess Grand Prix starts tomorrow.

    For Anna Ushenina this will be the last tournament as she sits out the fourth one. Her co-leader Valentina Gunina, on the contrary, is skipping this one and will return in Leg 4.https://t.co/7i39h7aW97 pic.twitter.com/GEJCctxFjO

    — International Chess Federation (@FIDE_chess) July 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ग्रांड प्रिक्स में कुल 21 प्रतिभागियों के साथ चार चरण होते हैं. 21 खिलाड़ियों में से प्रत्येक चार ग्रैंड प्रिक्स चरणों में से तीन में भाग लेता है. प्रत्येक ग्रैंड प्रिक्स 16-प्लेयर नॉकआउट ईवेंट है.

प्रत्येक ग्रैंड प्रिक्स लेग में, हर खिलाड़ी अंतिम स्टैंडिंग में स्थिति के अनुसार संचयी ग्रांड प्रिक्स पॉइंट स्कोर करता है. दो खिलाड़ी जो तीनों ग्रांड प्रिक्स लेग में सबसे अधिक संख्या में ग्रैंड प्रिक्स अंक प्राप्त करते हैं वो 20 जुलाई को होने वाले सुपर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.