मास्को: भारत की कोनेरू हम्पी ने आयोजित महिलाओं की वर्ल्ड रैपिड चैस चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है. हम्पी ने आर्मागेडन में आयोजित इस चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में ली तिंगजेई को हराया. विजेता का फैसला प्लेऑफ के जरिए हुआ.
दूसरी ओर, विश्व चैम्पियन माग्नस कार्लसन ने पुरुषों का खिताब अपने नाम किया.
हम्पी मां बनने के बाद शतरंज से दूर हो गई थीं. 2016 से 2018 तक ब्रेक लेने के बाद हम्पी ने फिर वापसी की और शानदार सफलता अर्जित करते हुए वापसी का जश्न मनाया.
टाई-ब्रेक में जीतने के बाद हंपी कोनेरू ने एक इंटरव्यू में कहा कि दिन का परिणाम से उनकी उम्मीदों से परे था.
उन्होंने कहा,"जब मैंने तीसरे दिन पर अपना खेल शुरू किया था तो मुझे नहीं लगा कि मैं शीर्ष तक पहुंच जाऊंगी. मेरी उम्मीद शीर्ष तीन में पहुंचने की थी. मुझे टाई-ब्रेक गेम्स खेलने की उम्मीद नहीं थी. मैं समय पर पहला गेम हार गई, लेकिन दूसरे गेम में वापस आ गई. ये खेल एक जुआ था, लेकिन मैं जीत गई. अंतिम गेम में एक बेहतर स्थिति और ये एक आरामदायक जीत मिली."