लुसाने: बेल्जियम (Belgium) और नीदरलैंड (Netherlands) 2026 में महिला और पुरुष हॉकी विश्व कप 2022 (Hockey World Cup 2026) की संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एफआईएच के कार्यवाहक अध्यक्ष सैफ अहमद (Saif Ahmed) की अध्यक्षता में कार्यकारी बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने कहा, 'विश्व कप जुलाई और अगस्त में नीदरलैंड के एम्स्टर्डम और एम्स्टेलवीन तथा बेल्जियम के वावरे में आयोजित किया जाएगा. महिला और पुरुष टीम इन दोनों स्थानों पर मैच खेलेंगी.'
इसे भी पढ़ें- एफआईएच प्रो हॉकी लीग : भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
एफआईएच के मुख्य कार्यकारी थियरी वील ने कहा, 'एफआईएच की तरफ से मैं उन सभी राष्ट्रीय महासंघ का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेजबानी के लिए दावा किया था. हमें शानदार प्रस्ताव मिले थे और ऐसे में फैसला करना चुनौतीपूर्ण था.'
(पीटीआई-भाषा)