नई दिल्ली : हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup 2023) का 15वां सीजन 13 जनवरी से ओडिशा में शुरू होने जा रहा है. इसकी ओपनिंग सेरेमनी 11 जनवरी की शाम 6 बजे कटक में होने वाली है. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, दिशा पटानी समेत कई कलाकार परफॉर्म करेंगे.
इस मेगा टूर्नामेंट में 16 देश खिताब जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगे. वहीं, बेल्जियम अपने खिताब का बचाव करने की कोशिश करेगा. इस बार हॉकी विश्व कप का मेजबान भारत भी दावेदारी पेश करने जा रहा है. यह ओपनिंग सेरेमनी बाराबती स्टेडियम कटक (Barabati Stadium Cuttack) में होने जा रही है.
हॉकी विश्व कप 2023 मैच की शुरुआत ओडिशा के भुवेनेश्वर में कालिंगा स्टेडियम से होगी. लेकिन, इस बार यह टूर्नामेंट राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में भी खेले जाएंगे. इस बड़े आयोजन के लिए पूरे शहर को सजाया गया है. शहर की सड़कों को चौड़ा किया गया है. इसके साथ ही फुटपाथ और दीवारों को चित्रित किया गया है. शहर का सौंदर्यीकरण कर रोशन कर दिया गया.
-
#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/mLhM37vOUU
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/mLhM37vOUU
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 11, 2023#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/mLhM37vOUU
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 11, 2023
हॉकी वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी देखें LIVE
भुवनेश्वर में FIH पुरुष हॉकी विश्व कप के 2018 संस्करण की सफलता ओडिशा में हॉकी लोगों के प्यार का प्रमाण है. पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले ही 27 दिसंबर 2022 को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का स्वागत करने के लिए राज्य भर से प्रशंसक राउरकेला शहर में डेरा जमाए हुए है. (FIH Men Hockey World Cup)
पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एचडी पर देख सकते हैं. मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के उद्घाटन समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग watch.hockey और डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट सहित दूरदर्शन ओडिया, दूरदर्शन स्पोर्ट्स, http://watch.hockey, स्टार स्पोर्ट्स और स्थानीय ओडिया चैनल पर उपलब्ध होगी.
पढ़ें- Hockey World Cup opening ceremony Live : थोड़ी देर में शुरू होगा उद्धघाटन समारोह