भोपाल: कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय के बाद हो रही इस प्रतियोगिता में 19 साल के यशवीर ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास में भाला 78.68 मीटर दूर फेंका जो नीरज चोपड़ा के द्वारा 2015 (हैदराबाद) में बनाए गए रिकॉर्ड 76.91 मीटर से बेहतर है.
उनके पांच वैध प्रयास 75 मीटर दूरी के थे जिसमें दूसरा प्रयास सर्वश्रेष्ठ था. तिरूपति में नवंबर 2019 में हुई ‘मिलो राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स’ के बाद ये राष्ट्रीय स्तर का पहला आयोजन है जिसमें अठारह साल की अंकिता ने पहला नया कीर्तिमान बनाया.
उन्होंने 5000 मीटर दौड़ को 16 मिनट 37.90 सेकेंड में पूरा कर कोयंबतूर में 2018 में बनाए गए सुमन राठी के रिकॉर्ड (17 मिनट 02.67 सेकेंड) में सुधार किया. वो लगातार दूसरे साल इस प्रतियोगिता में शीर्ष पर रही.
अंकिता ने 1500 मीटर दौड़ को भी अपने नाम किया. उन्होंने हरियाणा की पूजा को पछाड़ते हुए चार मिनट 27.54 सेकेंड के समय के शीर्ष स्थान हासिल किया. दक्षिण एशियाई खेलों में 5000 मीटर दौड़ के रजत पदक विजेता दावर ने 1500 मीटर दौड़ को तीन मिनट 48.54 सेकेंड के समय के साथ विजेता बने.
उन्होंने हैदराबाद (2015) के शशि भूषण सिंह के तीन मिनट 51.16 सेकेंड के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. पुरूष और महिला फर्राटा में क्रमश: महाराष्ट्र के सौरभ राजेश नेताम (10.51 सेकेंड) और दिल्ली की तरणजीत कौर (11.70 सेकेंड) विजेता बने.