बेल्लारी: हरियाणा की टीम ने जूनियर और सब जूनियर (कैडेट) महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का खिताब जीता है. यहां रविवार को संपन्न हुए चैंपियनशिप में हरियाणा 250 अंकों के साथ जूनियर महिला तथा 240 अंकों के साथ सब जूनियर कैडेट ग्रुप में विजेता बना.
जूनियर वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम ने 112 अंकों के साथ रजत जबकि महाराष्ट्र ने 108 अंकों के साथ कांस्य जीता. सब जूनियर वर्ग में दिल्ली ने 143 अंकों के साथ रजत और महाराष्ट्र ने 130 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता.
जूनियर 55 किग्रा जूनियर वर्ग में उषा ने स्वर्ण तथा सीता ने रजत जीता. महाराष्ट्र की विश्रांति और गुजरात की भाविका पटेल ने कांस्य जीता.
हरियाणा की प्रियंका सिंह ने 62 किग्रा में स्वर्ण जबकि महाराष्ट्र की श्रृष्टि ने रजत जीता. हरियाणा की सोनिका हुडा और राजस्थान की पूजा गुर्जर को कांस्य से संतोष करना पड़ा.
Watch: ली जी जिया ने एक्सेलसन को हराकर जीता इंग्लैंड ओपन का खिताब
हरियाणा की भातेरी ने 65 किग्रा में स्वर्ण और महाराष्ट्र की गौरी ने रजत जीता जबकि मध्यप्रदेश की रेखा जाट और हरियाणा की सुमित कुमारी ने कांस्य जीता.
हरियाणा की सब जूनियर टीम ने दो स्वर्ण जीते. ज्योति ने 57 किग्रा और सानेह ने 73 किग्रा में पहला स्थान हासिल किया.