नई दिल्ली : भारत की हरसिमरन कौर को 7 से 24 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया के बास्केटबॉल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लगाए जाने वाले कैम्प के लिए एनबीए ग्लोबल अकादमी ने आमंत्रित किया गया है. इसी के साथ वो एनबीए महिला कार्यक्रम की पहली सदस्य बन गई हैं साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के बाहर से एनबीए ग्लोबल अकादमी में आमंत्रित की जाने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं. 16 साल की हरसिमरन को 2 से 5 अक्टूबर के बीच मुंबई में आयोजित किए गए एनबीए अकादमी महिला कार्यक्रम में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुना गया था.
पंजाब की रहने वाली इस खिलाड़ी ने कई टूर्नामेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें इसी साल जकार्ता में खेली गई तीन गुणा तीन एशियाई चैम्पियनशिप शामिल है.
अपने चयन से उत्साहित हरसिमरन ने कहा, "मैं इस शानदार मौके लिए काफी उत्साहित हूं। एनबीए ग्लोबल अकादमी में अभ्यास करने का मौका मिला न सिर्फ मुझे यह बताएगा कि मुझे अपने खेल पर कहां काम करना है, साथ ही मुझे मेरी योग्यता दिखाने का भी मौका देगा."