कपालुआ (हवाई) : हैरिस इंग्लिश ने सेंट्री टूर्नामेंट ऑफ चैंपियन्स गोल्फ प्रतियोगिता में जीत दर्ज करके पीजीए टूर में पिछले सात वर्षों में अपना पहला खिताब जीता.
इंग्लिश 18वें होल में 10 फुट से ईगल बनाने से चूक गए जिसके कारण उन्हें जोकिम नीमैन के साथ प्लेऑफ खेलना पड़ा.
उन्होंने 18वें होल में छह फुट से बर्डी बनायी और अंतिम दिन का उनका स्कोर चार अंडर 69 रहा.
नीमैन ने आखिरी दौर में 64 का स्कोर बनाया लेकिन प्लेऑफ में वह चूक गए और इंग्लिश 2013 के बाद पहली बार पीजीए टूर में खिताब जीतने में सफल रहे. यह उनका करियर का तीसरा खिताब है.
बता दें कि इस टूर्नामेंट में 42 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें से आधे खिलाड़ियों ने पहले दौर में चार अंडर या इससे कम का स्कोर बनाया. इनमें से छह खिलाड़ियों ने छह अंडर का कार्ड खेला और वे संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं.
इस टूर्नामेंट में केवल पीजीए टूर विजेता भाग लेते रहे हैं लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण तीन महीने तक गोल्फ प्रतियोगिताएं नहीं हो पायी थी इसलिए इस बार पीजीए चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी गयी। इनमें इंग्लिश भी शामिल हैं.