ETV Bharat / sports

Saweety Boora Birthday : परिवार की आर्थिक स्थिति थी कमजोर, अपनी मेहनत और जज्बे से बन गई वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर

भारत की स्टार वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज स्वीटी बूरा आज अपना 30वां बर्थडे मना रही हैं, स्वीटी ने हाल ही में संपन्न हुई महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीता था.

saweety boora
स्वीटी बूरा
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 6:10 PM IST

नई दिल्ली : भारत के लिए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा का आज जन्मदिन है. स्वीटी आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. नई दिल्ली में आयोजित हुई महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वीटी ने 81 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का परचम बुलंद किया था. फाइनल मैच में स्वीटी बूरा चीन की मुक्केबाज वांग लीना को कड़े मुकाबले में 3-2 से मात देकर विश्व चैंपियन बनीं थी. वर्ल्ड चैंपियन बूरा आज अपने करियर की बुलंदियों पर हैं लेकिन यहां तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं रहा है.

मेहनत, लगन और जज्बे से बनीं वर्ल्ड चैंपियन
स्वीटी का जन्म 2 अप्रैल 1993 को हरियाणा के हिसार जिले में हुआ था. स्वीटी बूरा के लिए वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर बनने तक का सफर आसान नहीं रहा है. स्वीटी पहले एक राज्य स्तर की कबड्डी खिलाड़ी थी लेकिन 15 साल की उम्र में उनका रुझान मुक्केबाजी की ओर हुआ और उन्होंने एक मुक्केबाज बनने का फैसला किया. किसान पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी लेकिन उन्होंने हमेशा स्वीटी को सपोर्ट किया. रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने ताने मारे, लेकिन स्वीटी ने अपनी मेहनत, लगन और जज्बे से ऐसा मुकाम पा लिया कि देश के हर एक नागरिक को उन पर गर्व है. स्वीटी ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर सभी का सीना गर्व से चोड़ा कर दिया.

शादी के 10 दिन बाद ही प्रैक्टिस कर दी थी शुरू
स्वीटी बूरा ऐसे ही वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनी हैं. उन्होंने कई त्याग किए हैं, मेहनत की है और जज्बे से यह मुकाम हासिल किया है. स्वीटी बूरा की शादी देश के जाने-माने कबड्डी खिलाड़ी और प्रो कबड्डी में खेलने वाले दीपक हुड्डा से जुलाई 2022 में हुई थी. वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कम समय बचा था इसलिए शादी के 10 दिन बाद ही उन्होंने अपनी बॉक्सिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी. उनको अपनी मेहनत का फल भी मिला और वो वर्ल्ड चैंपियन बन गईं.

ये भी पढ़ें - Women's World Boxing Championship 2023 : निकहत, लवलीना, नीतू और स्वीटी की निगाहें स्वर्ण पदक पर

नई दिल्ली : भारत के लिए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा का आज जन्मदिन है. स्वीटी आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. नई दिल्ली में आयोजित हुई महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वीटी ने 81 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का परचम बुलंद किया था. फाइनल मैच में स्वीटी बूरा चीन की मुक्केबाज वांग लीना को कड़े मुकाबले में 3-2 से मात देकर विश्व चैंपियन बनीं थी. वर्ल्ड चैंपियन बूरा आज अपने करियर की बुलंदियों पर हैं लेकिन यहां तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं रहा है.

मेहनत, लगन और जज्बे से बनीं वर्ल्ड चैंपियन
स्वीटी का जन्म 2 अप्रैल 1993 को हरियाणा के हिसार जिले में हुआ था. स्वीटी बूरा के लिए वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर बनने तक का सफर आसान नहीं रहा है. स्वीटी पहले एक राज्य स्तर की कबड्डी खिलाड़ी थी लेकिन 15 साल की उम्र में उनका रुझान मुक्केबाजी की ओर हुआ और उन्होंने एक मुक्केबाज बनने का फैसला किया. किसान पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी लेकिन उन्होंने हमेशा स्वीटी को सपोर्ट किया. रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने ताने मारे, लेकिन स्वीटी ने अपनी मेहनत, लगन और जज्बे से ऐसा मुकाम पा लिया कि देश के हर एक नागरिक को उन पर गर्व है. स्वीटी ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर सभी का सीना गर्व से चोड़ा कर दिया.

शादी के 10 दिन बाद ही प्रैक्टिस कर दी थी शुरू
स्वीटी बूरा ऐसे ही वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनी हैं. उन्होंने कई त्याग किए हैं, मेहनत की है और जज्बे से यह मुकाम हासिल किया है. स्वीटी बूरा की शादी देश के जाने-माने कबड्डी खिलाड़ी और प्रो कबड्डी में खेलने वाले दीपक हुड्डा से जुलाई 2022 में हुई थी. वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कम समय बचा था इसलिए शादी के 10 दिन बाद ही उन्होंने अपनी बॉक्सिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी. उनको अपनी मेहनत का फल भी मिला और वो वर्ल्ड चैंपियन बन गईं.

ये भी पढ़ें - Women's World Boxing Championship 2023 : निकहत, लवलीना, नीतू और स्वीटी की निगाहें स्वर्ण पदक पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.