ETV Bharat / sports

F1: हैमिल्टन को पुर्तगाल ग्रां प्री में पोल पोजिशन

पुर्तगाल ग्रां प्री में मर्सीडीज के फॉर्मूला वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने रिकॉर्ड 97वीं बार पोल पोजिशन हासिल की है. वहीं मर्सीडीज के दूसरे ड्राइवर वालटेरी बोट्टास दूसरे और रेडबुल के ड्राइवर मैक्स वेरस्टाप्पेन तीसरे स्थान पर रहे.

हैमिल्टन
हैमिल्टन
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:49 PM IST

पोर्तिमाओ: लुईस हैमिल्टन ने मर्सीडीज के अपने साथी ड्राइवर वालटेरी बोट्टास को पछाड़कर पुर्तगाल ग्रां प्री में पोल पोजिशन हासिल की.

हैमिल्टन की ये 97वीं पोल पोजिशन है. वो रविवार को रेस जीतते हैं तो माइकल शूमाकर का 91 जीत का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच सकते हैं.

लुईस ने कहा, "मैं आपको बता नहीं सकता कि आज का दिन कितना कठिन था! मैंने अभी देखा की वालटेरी हर सत्र में सबसे ऊपर रहे हैं, और मैं समय निकालने के लिए खोज कर रहा हूं... मैंने टॉप पर होने के लिए तीन लैप का अंतराल करने का विकल्प चुना उनके टायम को हराने के लिए."

हैमिल्टन ने दो सप्ताह पहले जर्मनी में एफेल ग्रां प्री जीतकर शूमाकर के 91 जीत के फॉर्मूला वन रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वो जर्मनी के इस महान ड्राइवर के सात एफवन खिताब की बराबरी की दहलीज पर भी है.

  • LEWIS: "I can't tell you how hard that was today! I've just seen that Valtteri topped every session, and I've just been digging to find the time... I chose to do three laps laps to have a chance to beat his time"#PortugueseGP 🇵🇹 #F1 pic.twitter.com/lLhHH6ZISw

    — Formula 1 (@F1) October 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन तीसरे और फेरारी के चार्ल्स लेकलर्क चौथे स्थान पर रहे.

वालटेरी बोट्टास पुर्तगाल ग्रां प्री के पहले अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकालते हुए रेस में टॉप पर रहे थे. बोटास अपने साथी ड्राइवर लुईस हैमिल्टन से 0.34 सेकंड हराया था.

पोर्तिमाओ: लुईस हैमिल्टन ने मर्सीडीज के अपने साथी ड्राइवर वालटेरी बोट्टास को पछाड़कर पुर्तगाल ग्रां प्री में पोल पोजिशन हासिल की.

हैमिल्टन की ये 97वीं पोल पोजिशन है. वो रविवार को रेस जीतते हैं तो माइकल शूमाकर का 91 जीत का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच सकते हैं.

लुईस ने कहा, "मैं आपको बता नहीं सकता कि आज का दिन कितना कठिन था! मैंने अभी देखा की वालटेरी हर सत्र में सबसे ऊपर रहे हैं, और मैं समय निकालने के लिए खोज कर रहा हूं... मैंने टॉप पर होने के लिए तीन लैप का अंतराल करने का विकल्प चुना उनके टायम को हराने के लिए."

हैमिल्टन ने दो सप्ताह पहले जर्मनी में एफेल ग्रां प्री जीतकर शूमाकर के 91 जीत के फॉर्मूला वन रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वो जर्मनी के इस महान ड्राइवर के सात एफवन खिताब की बराबरी की दहलीज पर भी है.

  • LEWIS: "I can't tell you how hard that was today! I've just seen that Valtteri topped every session, and I've just been digging to find the time... I chose to do three laps laps to have a chance to beat his time"#PortugueseGP 🇵🇹 #F1 pic.twitter.com/lLhHH6ZISw

    — Formula 1 (@F1) October 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन तीसरे और फेरारी के चार्ल्स लेकलर्क चौथे स्थान पर रहे.

वालटेरी बोट्टास पुर्तगाल ग्रां प्री के पहले अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकालते हुए रेस में टॉप पर रहे थे. बोटास अपने साथी ड्राइवर लुईस हैमिल्टन से 0.34 सेकंड हराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.