मेड्रिड : मर्सिडीज टीम के ब्रिटेन के फॉमूर्ला-1 चालक लुइस हेमिल्टन बेल्जियम ग्रां प्री में इस सीजन की अपनी नौवीं जीत दर्ज करने के इरादे के साथ उतरेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 34 वर्षीय हेमिल्टन ने इस सीजन में अब तक 12 रेस में से आठ में जीत दर्ज की है.
अपने छठे विश्व खिताब के करीब पहुंच चुके हेमिल्टन अब दिग्गज माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक कदम दूर हैं.
हेमिल्टन इस समय 250 अंकों के साथ चालकों की अंकतालिका में शीर्ष पर बने हुए हैं. वे अपने टीम साथी फिनलैंड के वालटोरी बोटास से 62 अंक आगे हैं.
यह भी पढ़े- विश्व विजेता इंग्लैंड को मिली WWE चेम्पियनशिप बेल्ट, जानिए वजह
हेमिल्टन ने 4 अगस्त को हंगरी ग्रां प्री में अपनी 81वीं एफ-1 रेस जीती थी.