ETV Bharat / sports

‘ऐल्बाट्रास’ के बावजूद शुभंकर संयुक्त 93वें स्थान पर - Shubhankar Sharma news

शुभंकर ने पहले होल में बोगी से शुरुआत की। उन्होंने चौथे होल में अपनी पहली बर्डी बनायी लेकिन सातवें होल में डबल बोगी से वो दो ओवर पर आ गए. उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा और 11वें होल के बाद वो तीन ओवर पर थे.

Golfer Shubhankar Sharma lands rare albatross, but cards 74, lies 93rd in Portugal
Golfer Shubhankar Sharma lands rare albatross, but cards 74, lies 93rd in Portugal
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 11:29 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने 17वें होल में ‘ऐल्बाट्रास’ बनाया लेकिन अंतिम होल में डबल बोगी करने के कारण वो पुर्तगाल मास्टर्स 2020 गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर के बाद संयुक्त 93वें स्थान पर हैं. शुभंकर ने अंतिम दो होल में अपना चरम भी हासिल किया तो उन्हें निराशा भी हाथ लगी जिससे वह आखिर में दो ओवर 73 का स्कोर ही बना पाये.

Golfer Shubhankar Sharma lands rare albatross, but cards 74, lies 93rd in Portugal
‘ऐल्बाट्रास’ के बावजूद शुभंकर संयुक्त 93वें स्थान पर

जब कोई खिलाड़ी किसी होल में तीन अंडर का स्कोर बनाता है तो उसे ‘ऐल्बाट्रास’ कहा जाता है. इसे ‘डबल ईगल’ और ‘थ्री अंडर’ भी कहा जाता है.

शुभंकर ने पहले होल में बोगी से शुरुआत की। उन्होंने चौथे होल में अपनी पहली बर्डी बनायी लेकिन सातवें होल में डबल बोगी से वो दो ओवर पर आ गए. उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा और 11वें होल के बाद वो तीन ओवर पर थे.

ऐसे में शुभंकर 17वें होल में ऐल्बाट्रास बनाकर पार स्कोर पर आ गए यह 2020 रेस टु दुबई में पहली एल्बाट्रास है. इस भारतीय गोल्फर ने हालांकि अंतिम होल में दिन की अपनी दूसरी डबल बोगी की और आखिर में दो ओवर के स्कोर पर दिन का अंत किया.

स्कॉटलैंड के लियाम जॉनसन ने दस अंडर 61 का कार्ड खेलकर पहले दौर में एक शॉट की बढ़त बनायी.

नई दिल्ली: भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने 17वें होल में ‘ऐल्बाट्रास’ बनाया लेकिन अंतिम होल में डबल बोगी करने के कारण वो पुर्तगाल मास्टर्स 2020 गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर के बाद संयुक्त 93वें स्थान पर हैं. शुभंकर ने अंतिम दो होल में अपना चरम भी हासिल किया तो उन्हें निराशा भी हाथ लगी जिससे वह आखिर में दो ओवर 73 का स्कोर ही बना पाये.

Golfer Shubhankar Sharma lands rare albatross, but cards 74, lies 93rd in Portugal
‘ऐल्बाट्रास’ के बावजूद शुभंकर संयुक्त 93वें स्थान पर

जब कोई खिलाड़ी किसी होल में तीन अंडर का स्कोर बनाता है तो उसे ‘ऐल्बाट्रास’ कहा जाता है. इसे ‘डबल ईगल’ और ‘थ्री अंडर’ भी कहा जाता है.

शुभंकर ने पहले होल में बोगी से शुरुआत की। उन्होंने चौथे होल में अपनी पहली बर्डी बनायी लेकिन सातवें होल में डबल बोगी से वो दो ओवर पर आ गए. उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा और 11वें होल के बाद वो तीन ओवर पर थे.

ऐसे में शुभंकर 17वें होल में ऐल्बाट्रास बनाकर पार स्कोर पर आ गए यह 2020 रेस टु दुबई में पहली एल्बाट्रास है. इस भारतीय गोल्फर ने हालांकि अंतिम होल में दिन की अपनी दूसरी डबल बोगी की और आखिर में दो ओवर के स्कोर पर दिन का अंत किया.

स्कॉटलैंड के लियाम जॉनसन ने दस अंडर 61 का कार्ड खेलकर पहले दौर में एक शॉट की बढ़त बनायी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.