जयपुर: युवा प्रियांशू सिंह ने रामबाग गोल्फ क्लब में खेले गए जयुपर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है. ये प्रियांशू का पहला खिताब है. प्रियांशू ने कड़े मुकाबले में क्षितिज नावीद कौल को प्लेऑफ में मात दी.
टूर्नामेंट के चौथे एवं आखिरी दिन शुक्रवार को प्रियांशू और क्षितिज का स्कोर 19 अंडर 261 के साथ बराबरी पर रहा. प्रियांशू ने आखिरी दिन पांच अंडर 65 का स्कोर किया तो वहीं क्षितिज ने टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आखिरी दिन 10 अंडर-60 का स्कोर किया. प्लेऑफ में हालांकि प्रियांशू के हिस्से जीत आई.
बेंगलुरू के एम. धर्मा और सैयद साकिब संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे. धर्मा ने आखिरी दिन 68 और सैयद ने 69 का स्कोर किया. चार दिन की समाप्ति के बाद दोनों का कुल स्कोर 18 अंडर 262 रहा.