ETV Bharat / sports

गोल्फ : एनडालुशिया मास्टर्स के पहले दिन भुल्लर को 11वां स्थान

भारत के पुरुष गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने एनडालुशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के पहले दिन शुक्रवार का अंत 11वें स्थान के साथ किया है. फ्रांस के विक्टर पेरेज दिन का खेल खत्म होने तक पहले स्थान पर बने हुए हैं. उन्होंने एक बोगी के साथ छह अंडर 65 का स्कोर किया.

golf
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 8:38 PM IST

नई दिल्ली : भुल्लर ने बीएमडब्ल्यू इंटरनेशनल ओपन के अपने फॉर्म को यहां भी जारी रखा और तीन अंडर 68 का स्कोर किया. उन्होंने पांच, छह, 10, 12 और 17वें होल पर बर्डी लगाईं जबकि उनके हिस्से दो बोगी भी आईं. उन्होंने ये दोनों बोगी आठवें और 18वें होल पर लगाईं.

अन्य भारतीयों में एस.एस.पी चौरसिया और शिव कपूर ने तीन ओवर के स्कोर के साथ 111वें स्थान पर रहते हुए दिन का अंत किया. सभी की नजरें युवा शुभांकर शर्मा पर थीं जिन्होंने निराश किया और आठ ओवर का स्कोर किया. वो 153वें स्थान पर रहे.

नई दिल्ली : भुल्लर ने बीएमडब्ल्यू इंटरनेशनल ओपन के अपने फॉर्म को यहां भी जारी रखा और तीन अंडर 68 का स्कोर किया. उन्होंने पांच, छह, 10, 12 और 17वें होल पर बर्डी लगाईं जबकि उनके हिस्से दो बोगी भी आईं. उन्होंने ये दोनों बोगी आठवें और 18वें होल पर लगाईं.

अन्य भारतीयों में एस.एस.पी चौरसिया और शिव कपूर ने तीन ओवर के स्कोर के साथ 111वें स्थान पर रहते हुए दिन का अंत किया. सभी की नजरें युवा शुभांकर शर्मा पर थीं जिन्होंने निराश किया और आठ ओवर का स्कोर किया. वो 153वें स्थान पर रहे.

Intro:Body:

गोल्फ : एनडालुशिया मास्टर्स के पहले दिन भुल्लर को 11वां स्थान





नई दिल्ली : भारत के पुरुष गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने एनडालुशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के पहले दिन शुक्रवार का अंत 11वें स्थान के साथ किया है. फ्रांस के विक्टर पेरेज दिन का खेल खत्म होने तक पहले स्थान पर बने हुए हैं. उन्होंने एक बोगी के साथ छह अंडर 65 का स्कोर किया.

भुल्लर ने बीएमडब्ल्यू इंटरनेशनल ओपन के अपने फॉर्म को यहां भी जारी रखा और तीन अंडर 68 का स्कोर किया. उन्होंने पांच, छह, 10, 12 और 17वें होल पर बर्डी लगाईं जबकि उनके हिस्से दो बोगी भी आईं. उन्होंने ये दोनों बोगी आठवें और 18वें होल पर लगाईं.

अन्य भारतीयों में एस.एस.पी चौरसिया और शिव कपूर ने तीन ओवर के स्कोर के साथ 111वें स्थान पर रहते हुए दिन का अंत किया. सभी की नजरें युवा शुभांकर शर्मा पर थीं जिन्होंने निराश किया और आठ ओवर का स्कोर किया. वो 153वें स्थान पर रहे.


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.