ETV Bharat / sports

NBA स्टार रूडी गोबर्ट और डोनोवन मिशेल ने कोरोनावायरस को दी मात - NBA

एनबीए के दो दिग्गज खिलाड़ी रूडी गोबर्ट और डोनोवन मिशेल के अलावा डेट्रायट पिस्टन के क्रिश्चियन वुड ने भी कोरोना को मात दे दी है.

NBA
NBA
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 9:01 AM IST

वाशिंगटन: एक तरफ पूरी दुनिया कोरोनावायरस की महामारी की चपेट में है और इससे अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं कुछ ऐसे भी खुशनसीब लोग और खिलाड़ी हैं, जो इस भयंकर बीमारी को मात देकर ठीक हो रहे है.

इनमें नेशनल बॉस्केटबाल एसोसिएशन (एनबीए) के दो दिग्गज खिलाड़ी रूडी गोबर्ट और डोनोवन मिशेल भी शामिल हैं. यूटा जैज के खिलाड़ी गोबर्ट और मिशेल कोरोनावायरस से ठीक हो गए हैं.

NBA, Ridu Gobert, coronaVirus, Covid-19
रूडी गोबर्ट

एनबीए ने यूटा जैज के हवाले से बताया कि उसके सभी खिलाड़ी और स्टाफ में कोविड-19 के लक्षण नहीं मिले हैं. टीम ने कहा कि इसमें वे दो खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनका कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन अब उनके अंदर कोई लक्षण नहीं है.

NBA, Ridu Gobert, coronaVirus, Covid-19
नेशनल बॉस्केटबाल एसोसिएशन

बयान में कहा गया है, " रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) और एनबीए के सुझावों के अनुसार, सभी खिलाड़ी और कर्मचारी अपने घरों में आवश्यक गतिविधियों करेंगे और सामाजिक दूरी बनाए रखेंगे. विभाग स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि उसके खिलाड़ियों और कर्मचारियों को अब संक्रमण का कोई खतरा नहीं है."

गोबर्ट 11 मार्च को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे और वह एनबीए के पहले खिलाड़ी थे, जो इस बीमारी की चपेट में आए थे. उनके अंदर संक्रमण की पुष्टि होने के बाद लीग को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया था.

NBA, Ridu Gobert, coronaVirus, Covid-19
क्रिश्चियन वुड

इस बीच, डेट्रायट पिस्टन के क्रिश्चियन वुड भी कोरोना से ठीक हो गए हैं. वुड कोरोना से संक्रमित होने वाले तीसरे खिलाड़ी थे. उनके अलावा एनबीए के कई अन्य खिलाड़ी भी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें लॉज एंजेलिस लेकर्स के केविन डुरंट भी शामिल हैं.

वाशिंगटन: एक तरफ पूरी दुनिया कोरोनावायरस की महामारी की चपेट में है और इससे अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं कुछ ऐसे भी खुशनसीब लोग और खिलाड़ी हैं, जो इस भयंकर बीमारी को मात देकर ठीक हो रहे है.

इनमें नेशनल बॉस्केटबाल एसोसिएशन (एनबीए) के दो दिग्गज खिलाड़ी रूडी गोबर्ट और डोनोवन मिशेल भी शामिल हैं. यूटा जैज के खिलाड़ी गोबर्ट और मिशेल कोरोनावायरस से ठीक हो गए हैं.

NBA, Ridu Gobert, coronaVirus, Covid-19
रूडी गोबर्ट

एनबीए ने यूटा जैज के हवाले से बताया कि उसके सभी खिलाड़ी और स्टाफ में कोविड-19 के लक्षण नहीं मिले हैं. टीम ने कहा कि इसमें वे दो खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनका कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन अब उनके अंदर कोई लक्षण नहीं है.

NBA, Ridu Gobert, coronaVirus, Covid-19
नेशनल बॉस्केटबाल एसोसिएशन

बयान में कहा गया है, " रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) और एनबीए के सुझावों के अनुसार, सभी खिलाड़ी और कर्मचारी अपने घरों में आवश्यक गतिविधियों करेंगे और सामाजिक दूरी बनाए रखेंगे. विभाग स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि उसके खिलाड़ियों और कर्मचारियों को अब संक्रमण का कोई खतरा नहीं है."

गोबर्ट 11 मार्च को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे और वह एनबीए के पहले खिलाड़ी थे, जो इस बीमारी की चपेट में आए थे. उनके अंदर संक्रमण की पुष्टि होने के बाद लीग को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया था.

NBA, Ridu Gobert, coronaVirus, Covid-19
क्रिश्चियन वुड

इस बीच, डेट्रायट पिस्टन के क्रिश्चियन वुड भी कोरोना से ठीक हो गए हैं. वुड कोरोना से संक्रमित होने वाले तीसरे खिलाड़ी थे. उनके अलावा एनबीए के कई अन्य खिलाड़ी भी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें लॉज एंजेलिस लेकर्स के केविन डुरंट भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.