नई दिल्ली: खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा है कि उन्होंने ओलंपिक-2028 में पदक तालिका में भारत को शीर्ष-10 में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए सरकार ने प्रतिभा खोज कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा कि सरकार अनुभवी खिलाड़ियों की मदद से एक प्रतिभा खोज टीम बनाएगी जो देश के हर कोने में जाकर प्रतिभा की तलाश करेंगे.
उन्होंने टेबल टेनिस कोचों के साथ एक ऑनलाइन सत्र में कहा, "हमने ओलंपिक-2028 में भारत को पदक तालिका में शीर्ष-10 में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं है."
उन्होंने कहा, "हमने युवा प्रतिभाओं को तलाशने के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम शुरू कर दिया है और कोविड-19 के बाद सरकार हर खेल के लिए टीम बनाएगी जिसमें मौजूदा और पुराने कोच तथा खिलाड़ी शामिल होंगे जो प्रतिभा तलाशेंगे."
खेल मंत्री ने कहा, "यह टीम देश के हर शहर में जाएगी और नई प्रतिभा निकालेगी. हमारे पास अभी भी 2028 की तैयारी के लिए आठ साल हैं. मैं आश्वस्त हूं कि सही नीतियों के दम पर भारत शीर्ष-10 में शामिल हो जाएगा."
इस ऑनलाइन सत्र में भारत के पूर्व खिलाड़ी कमलेश मेहता, भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के सचिव एम पी सिंह ने भी भाग लिया. इसका संचालन भारत के पूर्व इतालवी कोच मास्सिमो कोंस्टेंटिनी ने किया.
रिजिजू ने कहा, भारत के लिए 2018 टेबल टेनिस में यादगार साल रहा जिसमें हमने एशियाई खेलों में दो कांस्य पदक जीते. हम अगर वहां जीत सकते हैं तो ओलंपिक में भी जीत सकते हैं.