ETV Bharat / sports

All England Badminton Championship : गायत्री और त्रीसा करेंगी खिताब का सूखा खत्म - गायत्री गोपीचंद

All England Badminton Championship : ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय जोड़ी ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया. गायत्री गोपीचंद-त्रीसा जॉली के सेमीफाइनल में पहुंचने से खिताब की उम्मीद बढ़ गई है.

Gayatri Gopichand And Treesa Jolly In all england Badminton championship Semifinals
Gayatri Gopichand And Treesa Jolly
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 7:07 AM IST

बर्मिंघम : बैडमिंटन स्टार गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉली ने चीन की ली वेन मेई और लियू जुआनक्सुआन को 21-14, 18-21, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दुनिया की 17वें नंबर की भारतीय जोड़ी ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन चैंपियनशिप के पिछले संस्करण के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी. गायत्री और त्रीसा को तब चीन के शू जियान झांग और यू झेंग से हार का सामना करना पड़ा था.

पिछले साल के फाइनलिस्ट लक्ष्य सेन गुरुवार को एंडर्स एंटोनसेन से हार गए थे. एचएस प्रणय भी इंडोनेशियाई एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग से हार कर बाहर हो गए. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग ने राउंड ऑफ 16 में हरा कर बाहर कर दिया था. दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु पहले दौर में ही बाहर हो गई थीं.

वहीं दुनिया की पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पहले दिन ही हार गई थीं. 20 साल की गायत्री गोपीचंद ( Gayatri Gopichand ) और 19 साल की त्रीसा जॉली ( Treesa Jolly ) ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतने के लिए पूरा दम लगा रही हैं. चैपिंयनशिप के पहले दौर में भी भारतीय जोड़ी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 7वीं सीड जोड़ी जोंगकोलफान किटीथाराकुल और राविंडा प्रजोंगजाई को हराया था.

पुलेला गोपीचंद और प्रकाश पादुकोण ने जीता है खिताब
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप ( All England Badminton Championship ) का खिताब अब तक केवल 2 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ही जीत सके हैं. पुलेला गोपीचंद ने वर्ष 2001 में सिंगल्स खिताब जीता था. गायत्री गोपीचंद पुलेला की बेटी हैं. वो त्रीसा के साथ खिताब जीतने के नजदीक हैं. गोपीचंद से पहले प्रकाश पादुकोण ने वर्ष 1980 में पहली बार में खिताब जीता था. प्रकाश पादुकोण दीपिका पादुकोण के पिता हैं. पीवी सिंधु साल 2015 और लक्ष्य सेन साल 2022 में फाइनल तक पहुंचे, लेकिन जीत से चूक गए.

इसे भी पढ़ें- All England Championships : त्रीसा-गायत्री की नजर फाइनल पर, लक्ष्य, सात्विक-चिराग बाहर

बर्मिंघम : बैडमिंटन स्टार गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉली ने चीन की ली वेन मेई और लियू जुआनक्सुआन को 21-14, 18-21, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दुनिया की 17वें नंबर की भारतीय जोड़ी ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन चैंपियनशिप के पिछले संस्करण के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी. गायत्री और त्रीसा को तब चीन के शू जियान झांग और यू झेंग से हार का सामना करना पड़ा था.

पिछले साल के फाइनलिस्ट लक्ष्य सेन गुरुवार को एंडर्स एंटोनसेन से हार गए थे. एचएस प्रणय भी इंडोनेशियाई एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग से हार कर बाहर हो गए. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग ने राउंड ऑफ 16 में हरा कर बाहर कर दिया था. दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु पहले दौर में ही बाहर हो गई थीं.

वहीं दुनिया की पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पहले दिन ही हार गई थीं. 20 साल की गायत्री गोपीचंद ( Gayatri Gopichand ) और 19 साल की त्रीसा जॉली ( Treesa Jolly ) ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतने के लिए पूरा दम लगा रही हैं. चैपिंयनशिप के पहले दौर में भी भारतीय जोड़ी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 7वीं सीड जोड़ी जोंगकोलफान किटीथाराकुल और राविंडा प्रजोंगजाई को हराया था.

पुलेला गोपीचंद और प्रकाश पादुकोण ने जीता है खिताब
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप ( All England Badminton Championship ) का खिताब अब तक केवल 2 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ही जीत सके हैं. पुलेला गोपीचंद ने वर्ष 2001 में सिंगल्स खिताब जीता था. गायत्री गोपीचंद पुलेला की बेटी हैं. वो त्रीसा के साथ खिताब जीतने के नजदीक हैं. गोपीचंद से पहले प्रकाश पादुकोण ने वर्ष 1980 में पहली बार में खिताब जीता था. प्रकाश पादुकोण दीपिका पादुकोण के पिता हैं. पीवी सिंधु साल 2015 और लक्ष्य सेन साल 2022 में फाइनल तक पहुंचे, लेकिन जीत से चूक गए.

इसे भी पढ़ें- All England Championships : त्रीसा-गायत्री की नजर फाइनल पर, लक्ष्य, सात्विक-चिराग बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.