दोहा : भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने आखिरी होल में 20 फुट दूर से बर्डी लगाकर कतर ओपन में रविवार को अंतिम दौर में दो अंडर 69 के कार्ड के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान हासिल किया.
फ्रांस के एंटोइने रोजनेर ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आखिरी होल में 60 फुट दूर से बर्डी लगाकर पहला स्थान हासिल किया. उनका कुल स्कोर आठ अंडर का रहा जबकि भुल्लर का कुल स्कोर सात अंडर का था.
भुल्लर सात अंडर 277 के स्कोर के साथ दक्षिण अफ्रीका के डेरेन फिकार्डट (71) और इटली के गुइडो मिगलिज्जो (65) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे.
यह भी पढ़ें- भवानी देवी को मिला ओलंपिक टिकट, बनीं ऐसा करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज
भुल्लर ने कहा, "मैंने यहां अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट खेला. आने वाले दिनों में मुझे कई प्रतियोगिताओं में भाग लेना है और इस प्रदर्शन से कई सकारात्मक चीजें मिली."