नई दिल्ली : भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी अर्चना कामत को रविवार को आईटीटीएफ चैलेंजर ओमान ओपन के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. अर्चना को अंडर-21 महिला एकल के फाइनल में सीधे गेम में जापान की शीर्ष वरीय सत्सुकी ओडो से 7-11, 8-11, 6-11 से हार का सामना करना पड़ा.
अर्चना के अलावा जी साथियान को पुरुष एकल सेमीफाइनल में स्वीडन के माटियास फ्लैक से हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. चौथी सीड साथियान को फ्लैक से 8-11, 11-7, 9-11, 11-9, 9-11, 11-9, 10-12 से मात खानी पड़ी.
एंथोनी अमलराज और अचंता शरत कमल ने राउंड-16 में प्रवेश किया. राउंड 16 में उन्होंने एंथोनी अमलराज को 4-1 से मात दी थी. शरत कमल राउंड 16 में क्रोएशिया के पुकार तैमिस्लोव से हारकर बाहर हो गए.
Oman Open : जी साथियान को कांस्य और अर्चना ने जीता रजत पदक - अर्चना कामत
भारत की महिला टेबल टेनिस प्लेयर अर्चना कामत को ओमान ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इस कारण उन्हें रजत पदक से संतुष्टि करनी पड़ी. वहीं, जी साथियान को सेमीफाइनल में शिकस्त मिली और वे कांस्य पदक के हकदार बने.
नई दिल्ली : भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी अर्चना कामत को रविवार को आईटीटीएफ चैलेंजर ओमान ओपन के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. अर्चना को अंडर-21 महिला एकल के फाइनल में सीधे गेम में जापान की शीर्ष वरीय सत्सुकी ओडो से 7-11, 8-11, 6-11 से हार का सामना करना पड़ा.
अर्चना के अलावा जी साथियान को पुरुष एकल सेमीफाइनल में स्वीडन के माटियास फ्लैक से हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. चौथी सीड साथियान को फ्लैक से 8-11, 11-7, 9-11, 11-9, 9-11, 11-9, 10-12 से मात खानी पड़ी.
एंथोनी अमलराज और अचंता शरत कमल ने राउंड-16 में प्रवेश किया. राउंड 16 में उन्होंने एंथोनी अमलराज को 4-1 से मात दी थी. शरत कमल राउंड 16 में क्रोएशिया के पुकार तैमिस्लोव से हारकर बाहर हो गए.
Oman Open : जी साथियान को कांस्य और अर्चना को मिला रजत पदक
भारत की महिला टेबल टेनिस प्लेयर अर्चना कामत को ओमान ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इस कारण उन्हें रजत पदक से संतुष्टि करनी पड़ी. वहीं, जी साथियान को सेमीफाइनल में शिकस्त मिली और वे कांस्य पदक के हकदार बने.
नई दिल्ली : भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी अर्चना कामत को रविवार को आईटीटीएफ चैलेंजर ओमान ओपन के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. अर्चना को अंडर-21 महिला एकल के फाइनल में सीधे गेम में जापान की शीर्ष वरीय सत्सुकी ओडो से 7-11, 8-11, 6-11 से हार का सामना करना पड़ा.
अर्चना के अलावा जी साथियान को पुरुष एकल सेमीफाइनल में स्वीडन के माटियास फ्लैक से हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. चौथी सीड साथियान को फ्लैक से 8-11, 11-7, 9-11, 11-9, 9-11, 11-9, 10-12 से मात खानी पड़ी.
एंथोनी अमलराज और अचंता शरत कमल ने राउंड-16 में प्रवेश किया. राउंड 16 में उन्होंने एंथोनी अमलराज को 4-1 से मात दी थी. शरत कमल राउंड 16 में क्रोएशिया के पुकार तैमिस्लोव से हारकर बाहर हो गए.
Conclusion: