पेरिस: रिकॉर्ड 13 बार के विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में स्थान पक्का कर लिया है. पांचवी सीड नडाल ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 6-2, 6-2, 6-2 से हराया. नडाल के करियर में ग्रैंड स्लैम मुकाबलों की ये 299वीं जीत है.
वहीं मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. विश्व नंबर 1 जोकोविच सोमवार को फ्रेंच ओपन के पहले मुकाबले में सीधे सेटों में जीत हासिल की. साल की शुरुआत में कोविड वैक्सीनेशन न करवाने की वजह से ऑस्ट्रेलियन ओपन में न खेल पाने वाले जोकोविच इस साल के अपने पहले ग्रैंड स्लैम की तलाश में हैं। बारिश से बाधित मैच में जोकोविच ने जापान के योशिहितो निशिओका को 6-3, 6-1, 6-0 से हराया और अगले दौर में जगह बनाई.
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर में खुली बस में परेड करके सिटी ने मनाया ईपीएल खिताब जीतने का जश्न
जोकोविच ने कहा, मैं वापस आकर खुश हूं। रोलैंड गैरोस दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक है और पिछले साल की यादें अभी भी मेरे दिमाग में ताजा हैं. रविवार को 35 साल के हो गए जोकोविच ने कहा, मैं हमेशा खुद से सबसे ज्यादा उम्मीद करता हूं, इसलिए मैं हमेशा बेहतर करता हूं, टूर्नामेंट की शुरुआत बहुत अच्छी थी.