ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन चैम्पियन क्रेसिकोवा कोरोना संक्रमित हैं कहकर टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया - युगल

क्रेसिकोवा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, पिछली रात मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा था. सुबह मुझे बुखार था तो मैने कोरोना जांच कराई जो पॉजिटिव आई है.

sports news  French Open  Barbora Krejcikova  corona positive  tennis tournament  फ्रेंच ओपन  बारबोरा क्रेसिकोवा  चैम्पियन  एकल  युगल  इंस्टाग्राम
Barbora Krejcikova
author img

By

Published : May 26, 2022, 1:18 PM IST

पेरिस: पिछले साल एकल और युगल में फ्रेंच ओपन चैम्पियन रही बारबोरा क्रेसिकोवा ने यह कहकर टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया कि वह कोरोना संक्रमित है. चेक गणराज्य की क्रेसिकोवा एकल वर्ग के पहले ही दौर में हार गई थीं. उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर लिखा था कि अब उनका फोकस युगल खिताब बरकरार रखने पर है.

उन्होंने अब लिखा, पिछली रात मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा था. सुबह मुझे बुखार था तो मैने कोरोना जांच कराई जो पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा, यह दुखद है कि मैं अपना युगल खिताब बरकरार नहीं रख सकूंगी लेकिन अच्छी बात यह है कि मैं चोटिल नहीं हूं और फिर अभ्यास पर लौटूंगीं.

यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra Training: अब 'भाला उस्ताद' फिनलैंड में लेंगे ट्रेनिंग

इससे पहले चेक गणराज्य की ही मारी बुजकोवा ने दूसरे दौर के मैच से पहले कोरोना संक्रमण के कारण नाम वापिस ले लिया था.

पेरिस: पिछले साल एकल और युगल में फ्रेंच ओपन चैम्पियन रही बारबोरा क्रेसिकोवा ने यह कहकर टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया कि वह कोरोना संक्रमित है. चेक गणराज्य की क्रेसिकोवा एकल वर्ग के पहले ही दौर में हार गई थीं. उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर लिखा था कि अब उनका फोकस युगल खिताब बरकरार रखने पर है.

उन्होंने अब लिखा, पिछली रात मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा था. सुबह मुझे बुखार था तो मैने कोरोना जांच कराई जो पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा, यह दुखद है कि मैं अपना युगल खिताब बरकरार नहीं रख सकूंगी लेकिन अच्छी बात यह है कि मैं चोटिल नहीं हूं और फिर अभ्यास पर लौटूंगीं.

यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra Training: अब 'भाला उस्ताद' फिनलैंड में लेंगे ट्रेनिंग

इससे पहले चेक गणराज्य की ही मारी बुजकोवा ने दूसरे दौर के मैच से पहले कोरोना संक्रमण के कारण नाम वापिस ले लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.