नई दिल्ली : कतर में 20 नवम्बर से 18 दिसंबर 2022 तक खेले जाने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल 2022 के बड़े टूर्नामेंट को लेकर लोगों में काफी रोमांच है. माना जा रहा है कि फुटबॉल के इस महाकुंभ को दुनिया के लभगभग 5 अरब लोग देखेंगे. बस एक दिन के बाद फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. पूरी दुनिया की निगाहें कतर पर होगीं.
मिडिल ईस्ट देश पर इस टूर्नामेंट को सफल बनाने का काफी दवाब होगा. 20 नवंबर से शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में कई दिग्गज खिलाड़ी और टीमें मैदान पर उतरेंगे. ब्राजील, फ्रांस, स्पेन, अर्जेंटीना, पुर्तगाल जैसी बड़ी टीमें भी चैंपियन बनने के लिए जी-जान लगाएंगी. लेकिन दुनिया कुछ महान फुटबॉलर और टीमें इस वर्ल्ड कप से बाहर रहेंगे.
-
Putting the work in 💪#Qatar2022 | @CBF_Futebol | @equipedefrance | @OnsOranje | @England | #FIFAWorldCup pic.twitter.com/qXfYSMyMF6
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Putting the work in 💪#Qatar2022 | @CBF_Futebol | @equipedefrance | @OnsOranje | @England | #FIFAWorldCup pic.twitter.com/qXfYSMyMF6
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 18, 2022Putting the work in 💪#Qatar2022 | @CBF_Futebol | @equipedefrance | @OnsOranje | @England | #FIFAWorldCup pic.twitter.com/qXfYSMyMF6
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 18, 2022
चार बार फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाला इटली इस बार वर्ल्ड कप में नहीं दिखेगा. वह पिछली बार भी हिस्सा नहीं ले पाया था. इटली उत्तर मैसेडोनिया से हारने के बाद क्वालीफाई करने में विफल रही. मार्को वेराती, जियानलुइगी डोनारुमा और फेडेरिको चिएसा जैसे सुपरस्टार्स की एक टीम जो कि यूरोपीय चैंपियन हैं, अब उसे 2026 के लिए लक्ष्य बनाना होगा.
पिछले कुछ महीनों के सबसे चर्चित फुटबॉल खिलाड़ी, प्रीमियर लीग के सर्वोच्च गोल-स्कोरर, नॉर्वे के एर्लिंग हालैंड इस विश्व कप में नहीं खेलेंगे. हालैंड की टीम नॉर्वे फीफा वर्ल्ड कप के लिए क़्वालीफाई नहीं कर पाई. सेनेगल के खिलाफ हार के बाद मकी टीम वर्ल्ड कप में नहीं पहुंच सकी. कोलंबिया के दिग्गज मोहम्मद सालेह इस बार कतर में नहीं दिखेंगे.
क्वालिफायर में पोलैंड ने स्वीडन को हराकर बाहर कर दिया था. साल 2018 वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में स्वीडन को हार मिली थी. स्वीडन के 40 साल के दिग्गज ज्लाटन इब्राहिमोविच टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे. पिछले दो वर्ल्ड कप में उम्दा प्रदर्शन करने वाला कोलंबिया कतर में नहीं दिखेगा दिखेगी. कोलंबिया के जेम्स रोड्रिगेज वर्ल्ड कप को मिस करेंगे.
यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 : बॉलीवुड में फुटबॉल पर आधारित फिल्मों का भी रहा है जलवा