लंदन: 2021 सीजन पूरा होने के साथ और अगले सीजन की शुरुआत से पहले फॉर्मूला 1 ड्राइवर्स क्रिसमस मना रहे हैं. सभी फॉर्मूला 1 के ड्राइवरों ने एक वीडियो जारी कर अपने प्रशंसकों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं.
मर्सिडीज ड्राइवर वाल्टेरी बोटास ने कहा, "मैं फिनलैंड से हूं, जहां से सांता क्लॉज थे. इसलिए, मेरक लिए यह छुट्टियों का मौसम है. मुझे आशा है कि आप सभी के लिए एक शानदार दिन है, इसे अपने दोस्तों और अपने परिवार के साथ बिताएं."
ये भी पढ़ें- 'चिढ़े हुए' लुईस हैमिल्टन को FIA के वार्षिक समारोह में शामिल न होना पढ़ सकता है महंगा
ड्राइवरों ने 2021 में अपने व्यस्त शेड्यूल के बारे में भी बात की और आगामी 2022 सीजन के बारे में प्रशंसकों को जानकारी दीं, जो फॉर्मूला 1 में एक नया युग आने वाला है, जिसमें रेसिंग को लेकर नए नियम अधिक रोमांचक और सुरक्षित बना देंगे.
ड्राइवरों ने अबू धाबी में सीजन की आखिरी रेस में एक-दूसरे को सांता बनकर उपहार भी दिए थे.
बता दें कि 2021 की आखिरी रेस अबु धाबी ग्रैंड प्री में मैक्स वेस्टरप्पेन ने बाजी मारते हुए विश्व चैंपियनशिप अपने नाम किया.