टोक्यो: जापान के पूर्व ओलंपिक मंत्री तोशियाकी एंडो ने कहा है कि ओलंपिक खेलों पर अंतिम फैसला संभवत मार्च में लिया जा सकता है:
ओलंपिक खेलों का आयोजन अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच होना है.
जापान के एक ब्रॉडकास्टर ने शुक्रवार को एंडो के हवाले से लिखा, "अगले साल मार्च वो समय है जब हम उस तरह के बड़े सवालों का सामना करना होगा कि खिलाड़ी चुने जा सकेंगे या नहीं."
इससे पहले टोक्यो की गर्वनर कोइके युरिको ने गुरुवार को कहा कि ओलंपिक और पैरालंपिक को लेकर चर्चा जारी है/
कोइके ने कहा, "टोक्यो और जापान के लोगों को यह बताना चाहिए कि इन खेलों का आयोजन किया जाना चाहिए. इसके लिए समर्थन हासिल करने के लिए हम चर्चा कर रहे हैं और देख रहे हैं कि क्या करना चाहिए."
उन्होंने साथ ही कहा कि मेट्रोपोलिटन सरकार इस बारे में चर्चा कर रही है.
जापान के एक अखबार यामुइरी ने गुरुवार को बताया था कि आयोजक कई तरह के सुरक्षा उपायों पर चर्चा कर रहे हैं जिसमें कोरोनावायरस का टेस्ट और मैदान पर कुछ दर्शकों का मौजूद होना शामिल है.
ओलंपिक खेलों का आयोजन इसी साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इन खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया है.