मेलबर्न : पूर्व विश्व नंबर 1 एश्ले बार्टी शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 महिला एकल के फाइनल से पहले रॉड लेवर एरिना में डाफ्ने अखुस्र्ट मेमोरियल ट्रॉफी लेकर दर्शकों के सामने पहुंची. बार्टी जब ट्रॉफी लेकर पहुंचीं तो दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
-
Listen to the crowd 🙌@ashbarty delivers the Daphne Akhurst Memorial Cup ahead of the women's singles final.#AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/5hqEg4GI2H
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Listen to the crowd 🙌@ashbarty delivers the Daphne Akhurst Memorial Cup ahead of the women's singles final.#AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/5hqEg4GI2H
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2023Listen to the crowd 🙌@ashbarty delivers the Daphne Akhurst Memorial Cup ahead of the women's singles final.#AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/5hqEg4GI2H
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2023
26 साल की इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पिछले साल मार्च में संन्यास की घोषणा की थी. पिछले साल बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में डेनियल कोलिन्स को 6-3, 7-6 से हराकर अपना तीसरा और अंतिम ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. इसके साथ ही बार्टी 44 सालों में यह खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनी थीं.
वहीं मैच की बात करें तो आर्यना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के महिला एकल फाइनल में शनिवार को विंबलडन चैंपियन एलेना रायबकिना को शिकस्त देकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.
बेलारूस की 24 साल की इस खिलाड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए रायबकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी. उनके सात डबल फॉल्ट किए लेकिन 51 विनर्स में से 17 ऐस लगाए.
सबालेंका के लिए अब तक यह साल शानदार रहा है. उन्होंने अपने सभी 11 मुकाबले में जीत दर्ज की है. इस दौरान उन्होंने दो खिताब भी अपने नाम किए. मैच में सबालेंका के 13 ब्रेक प्वाइंट के मुकाबले रायबकिना ने सात अंक बटोरे.
यह भी पढ़ें : Australian Open 2023 : महिला एकल में मिला नया चैंपियन, सबालेंका ने रिबाकिना को हराकर जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन
सबालेंका ने सत्र का पहला सेट भी रायबकिना के खिलाफ ही फाइनल मुकाबले में गंवाया. कजाखिस्तान की रायबकिना इस टूर्नामेंट के चौथे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक की चुनौती को खत्म की थी लेकिन फाइनल में शानदार शुरुआत को वह जारी नहीं रख सकी.
सबालेंका इससे पहले तीन बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन अपनी पहली चैंपियनशिप के साथ ही वह रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच जायेंगी. पहले सेट में पिछड़ने के बाद सबालेंका ने दूसरे सेट से मैच का रूख मोड़ना शुरु किया और लगभग ढाई घंटे तक चले मुकाबले को अपने किया.