ETV Bharat / sports

पूर्व भारतीय शॉटपुट मेडलिस्ट को अमेरिका में पत्नी और मां की हत्या के चलते किया गया गिरफ्तार - Former Indian shot put medalist murdered wife and mother

इकबाल ने रविवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर डेलवेयर काउंटी 911 सेंटर को फोन करके अपना जूर्म कबूल किया कि उन्होंने ही अपनी पत्नी और मां की हत्या की है.

Former Indian shot put medalist arrested in US for killing wife and mother
Former Indian shot put medalist arrested in US for killing wife and mother
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:43 PM IST

वाशिंगटन: भारत के लिए एक पूर्व एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता इकबाल सिंह को अमेरिका में गिरफतार कर लिया गया है. इकबाल पर उनकी पत्नी और मां की हत्या का आरोप है.

पेंसिल्वेनिया के एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि सिंह ने पुलिस को बुलाकर अपना अपराध स्वीकारा है.

जब पुलिस सिंह के घर न्यूटाउन टाउनशिप पहुंची, तो उन्होंने सिंह को खून से लथपथ पाया, रिपोर्ट में कहा गया कि उनके घर के अंदर दो महिलाओं के शव भी मिले.

Former Indian shot put medalist arrested in US for killing wife and mother
शॉटपुट

इकबाल ने रविवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर डेलवेयर काउंटी 911 सेंटर को फोन करके अपना जूर्म कबूल किया कि उन्होंने ही अपनी पत्नी और मां की हत्या की है.

भारत के पूर्व शॉटपुट खिलाड़ी ने 1983 के एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था जो कुवैत में आयोजित की गई थी. अमेरिका जाने से पहले यह उनके खेल के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी.

अमेरिकी की मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वो एक टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे.

एक मीडिया हाउस ने बताया कि सिंह को एक मानसिक बीमारी के चलते इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां वो पुलिस हिरासत में भी रहेंगे.

वाशिंगटन: भारत के लिए एक पूर्व एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता इकबाल सिंह को अमेरिका में गिरफतार कर लिया गया है. इकबाल पर उनकी पत्नी और मां की हत्या का आरोप है.

पेंसिल्वेनिया के एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि सिंह ने पुलिस को बुलाकर अपना अपराध स्वीकारा है.

जब पुलिस सिंह के घर न्यूटाउन टाउनशिप पहुंची, तो उन्होंने सिंह को खून से लथपथ पाया, रिपोर्ट में कहा गया कि उनके घर के अंदर दो महिलाओं के शव भी मिले.

Former Indian shot put medalist arrested in US for killing wife and mother
शॉटपुट

इकबाल ने रविवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर डेलवेयर काउंटी 911 सेंटर को फोन करके अपना जूर्म कबूल किया कि उन्होंने ही अपनी पत्नी और मां की हत्या की है.

भारत के पूर्व शॉटपुट खिलाड़ी ने 1983 के एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था जो कुवैत में आयोजित की गई थी. अमेरिका जाने से पहले यह उनके खेल के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी.

अमेरिकी की मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वो एक टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे.

एक मीडिया हाउस ने बताया कि सिंह को एक मानसिक बीमारी के चलते इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां वो पुलिस हिरासत में भी रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.