ETV Bharat / sports

कोलंबिया के पूर्व फुटबॉल कप्तान फ्रेडी रिंकोन की कार दुर्घटना में मौत - आईओसी सदस्य एलेक्स गिलाडी का निधन

तीन विश्व कप खेलने वाले कोलंबिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान फ्रेडी रिंकोन की कार दुर्घटना में घायल होने के बाद मौत हो गई.

captain Rinkon passes away  पूर्व कप्तान फ्रेडी रिंकोन  कोलंबिया फुटबॉल टीम  फ्रेडी रिंकोन का निधन  कार दुर्घटना  आईओसी सदस्य एलेक्स गिलाडी का निधन  IOC member Alex Giladi passes away
captain Rinkon passes away पूर्व कप्तान फ्रेडी रिंकोन कोलंबिया फुटबॉल टीम फ्रेडी रिंकोन का निधन कार दुर्घटना आईओसी सदस्य एलेक्स गिलाडी का निधन IOC member Alex Giladi passes away
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 5:45 PM IST

बोगोटा: कोलंबिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान फ्रेडी रिंकोन की कार दुर्घटना में घायल होने के बाद मौत हो गई. रिंकोन 55 साल के थे. रिंकोन सोमवार को घायल हो गए थे, जब कोलंबिया के केली में उनकी गाड़ी बस से टकरा गई थी.

कोलंबिया सॉकर महासंघ ने रिंकोन की मौत की खबर अपनी वेबसाइट पर बुधवार को डालते हुए कहा, उन्हें इस फुटबॉलर के निधन का बेहद अफसोस है और उनके परिवार, मित्रों तथा रिश्तेदारों के प्रति संवेदनाएं जताते हुए संदेश भेजा गया है.

  • Many of you are sharing your personal memories.

    For millions, it is this 1990 World Cup goal.

    Into injury time, @FCFSeleccionCol needed a goal to draw the game and avoid elimination from the group stage. Then this happened... 🇨🇴💔pic.twitter.com/Mz8syMxLZ5

    — FIFA.com (@FIFAcom) April 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, रिंकोन साल 1990, 1994 और 1998 विश्व कप में खेले. वह अपने करियर के दौरान कोलंबिया और ब्राजील के क्लबों के लिए खेले. यह मिडफील्डर रीयाल मैड्रिड, पार्मा और नेपोली की टीम का भी हिस्सा रहा.

यह भी पढ़ें: भारत के वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ने वाली इस धाकड़ प्लेयर ने लिया संन्यास

फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने इटली में साल 1990 विश्व कप में रिंकोन के सबसे यादगार गोल में से एक का वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, वैश्विक फुटबॉल के कई लोगों के साथ मिलकर हम फ्रेडी रिंकोन को याद करते हैं.

आईओसी सदस्य एलेक्स गिलाडी का निधन

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) में इस्राइल के सदस्य एलेक्स गिलाडी का बुधवार को लंदन में निधन हो गया. वह 79 साल के थे. आईओसी ने गुरुवार को गिलाडी के निधन की घोषणा की. वह एनबीसी स्पोर्ट्स में पहले सीनियर उपाध्यक्ष के तौर पर भी काम कर चुके थे.

आईओसी के अनुसार फुटबॉल और बास्केटबॉल खेलने के बाद गिलाडी ने अपने करियर में अधिकांश समय टीवी के लिए काम किया. उन्हें साल 1984 में रेडियो और टीवी आयोग में नियुक्त किया गया था और वह 10 साल बाद आईओसी सदस्य बने थे.

यह भी पढ़ें: IPL Points Table: बस एक क्लिक में जानिए अंक तालिका का हाल

आईओसी सदस्य आस्ट्रेलिया के जॉन कोट्स ने कहा कि बुधवार को लंदन में उनका निधन हो गया. हालांकि, इसमें उनके निधन का कारण नहीं बताया गया. आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, एलेक्स गिलाडी के निधन से हमने आधुनिक ओलंपिक आंदोलन के प्रमुख को गंवा दिया है, विशेषकर प्रसारण के संबंध में.

बोगोटा: कोलंबिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान फ्रेडी रिंकोन की कार दुर्घटना में घायल होने के बाद मौत हो गई. रिंकोन 55 साल के थे. रिंकोन सोमवार को घायल हो गए थे, जब कोलंबिया के केली में उनकी गाड़ी बस से टकरा गई थी.

कोलंबिया सॉकर महासंघ ने रिंकोन की मौत की खबर अपनी वेबसाइट पर बुधवार को डालते हुए कहा, उन्हें इस फुटबॉलर के निधन का बेहद अफसोस है और उनके परिवार, मित्रों तथा रिश्तेदारों के प्रति संवेदनाएं जताते हुए संदेश भेजा गया है.

  • Many of you are sharing your personal memories.

    For millions, it is this 1990 World Cup goal.

    Into injury time, @FCFSeleccionCol needed a goal to draw the game and avoid elimination from the group stage. Then this happened... 🇨🇴💔pic.twitter.com/Mz8syMxLZ5

    — FIFA.com (@FIFAcom) April 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, रिंकोन साल 1990, 1994 और 1998 विश्व कप में खेले. वह अपने करियर के दौरान कोलंबिया और ब्राजील के क्लबों के लिए खेले. यह मिडफील्डर रीयाल मैड्रिड, पार्मा और नेपोली की टीम का भी हिस्सा रहा.

यह भी पढ़ें: भारत के वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ने वाली इस धाकड़ प्लेयर ने लिया संन्यास

फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने इटली में साल 1990 विश्व कप में रिंकोन के सबसे यादगार गोल में से एक का वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, वैश्विक फुटबॉल के कई लोगों के साथ मिलकर हम फ्रेडी रिंकोन को याद करते हैं.

आईओसी सदस्य एलेक्स गिलाडी का निधन

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) में इस्राइल के सदस्य एलेक्स गिलाडी का बुधवार को लंदन में निधन हो गया. वह 79 साल के थे. आईओसी ने गुरुवार को गिलाडी के निधन की घोषणा की. वह एनबीसी स्पोर्ट्स में पहले सीनियर उपाध्यक्ष के तौर पर भी काम कर चुके थे.

आईओसी के अनुसार फुटबॉल और बास्केटबॉल खेलने के बाद गिलाडी ने अपने करियर में अधिकांश समय टीवी के लिए काम किया. उन्हें साल 1984 में रेडियो और टीवी आयोग में नियुक्त किया गया था और वह 10 साल बाद आईओसी सदस्य बने थे.

यह भी पढ़ें: IPL Points Table: बस एक क्लिक में जानिए अंक तालिका का हाल

आईओसी सदस्य आस्ट्रेलिया के जॉन कोट्स ने कहा कि बुधवार को लंदन में उनका निधन हो गया. हालांकि, इसमें उनके निधन का कारण नहीं बताया गया. आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, एलेक्स गिलाडी के निधन से हमने आधुनिक ओलंपिक आंदोलन के प्रमुख को गंवा दिया है, विशेषकर प्रसारण के संबंध में.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.