टोक्यो: टोक्यो 2020 के आयोजकों ने पुष्टि की है कि टोक्यो ओलंपिक विलेज में कोविड-19 का एक मामला सामने आया है. टोक्यो 2020 के सीईओ तोशीरो मुटो ने कहा कि खेलों के आयोजन में शामिल विदेश से आए एक व्यक्ति का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. वो गोपनीयता की चिंता का हवाला देते हुए उसकी राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं करेंगें.
टोक्यो आयोजन समिति के प्रवक्ता मासा ताकाया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "ओलंपिक विलेज में एक व्यक्ति था. जो विलेज में स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान कोविड पॉजिटिव आया है."
उन्होंने आगे कहा, "अभी वो व्यक्ति एक होटल तक ही सीमित है."
ये भी पढे़ं- खिलाड़ी अपने दांत से क्यों काटते हैं Medal? बेहद दिलचस्प वजह
उस व्यक्ति की गोपनियता को बरकरार रखने के लिए आयोजकर्ताओं ने उसकी पहचान बताने से इंकार कर दिया है. उसे उस विलेज से दूर रखा गया है.
बता दें कि ओलंपिक विलेज वो जगह है जहां ओलंपिक के दौरान हजारों एथलीट और अधिकारी रहेंगे.
टोक्यो 2020 खेलों के मुख्य आयोजक सेइको हाशिमोटो ने इस मामले में कहा, “हम किसी भी तरह के कोविड के प्रकोप को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. अगर फिर भी अगर हम पर प्रकोप आता है तो हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारे पास उससे निपटने की योजना हो."
बता दें कि वैश्विक महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित टोक्यो 2020 ओलंपिक ज्यादातर दर्शकों के बिना और कड़े संगरोध नियमों के तहत आयोजित किया जा रहा है.