ETV Bharat / sports

Tokyo पहुंचा भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था, आज से शुरू करेंगे अभ्यास

ओलंपिक में कुछ कर गुजरने के लक्ष्य के साथ भारतीय दल का पहला जत्था 23 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के लिए रविवार की सुबह यहां पहुंचा. हवाई अड्डे पर कोविड- 19 से जुड़े कड़े दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद उन्होंने खेल गांव में प्रवेश किया. सभी खिलाड़ी आज से अभ्यास शुरू करेंगे.

Tokyo Olympic  टोक्यो ओलंपिक  टोक्यो पहुंचा भारतीय दल  खेल गांव  Sports Olympics India 3rd Lead Arrival  lead  arrival  खेल समाचार  टोक्यो न्यूज
Tokyo पहुंचा भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 9:45 AM IST

टोक्यो: भारत से रवाना हुए 54 खिलाड़ी सहित 88 सदस्यीय दल के टोक्यो पहुंचते ही कोरोना जांच हुई, जिसमें सभी लोग निगेटिव पाए गए. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने विज्ञप्ति में बताया, खिलाड़ी सोमवार से अभ्यास शुरू करेंगे.

साइ ने बताया, दल के सभी सदस्यों को संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकॉल से अवगत करा दिया गया है और संबंधित कोचों को कोविड- 19 जांच किट वितरित किए गए हैं.

इन खेलों में भारत के मिशन उप प्रमुख और कोविड- 19 संपर्क अधिकारी डॉ. प्रेम वर्मा ने भारतीय दल का स्वागत किया.

भारत से रवाना हुए पहले जत्थे को शनिवार रात नई दिल्ली में भव्य विदाई दी गई. इस बीच निशानेबाज और मुक्केबाज क्रोएशिया और इटली से जापान की राजधानी पहुंचे.

भारत से यात्रा करने वाले दल में तीरंदाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी में पुरुष और महिला वर्ग की टीमें, जूडो, जिम्नास्टिक और तैराकी के खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और अधिकारी शामिल हैं. वे नई दिल्ली से विशेष विमान से टोक्यो पहुंचे.

यह भी पढ़ें: ओडिशा ओलंपिक संघ ने पदक विजेताओं के लिए पुरस्कारों की घोषणा की

इस दल के एक सदस्य ने पीटीआई- भाषा से कहा, हवाई अड्डे (नारिता) पर छह घंटे तक इंतजार करना पड़ा. हमारा कोविड- 19 के लिए परीक्षण हुआ. लेकिन ऐसी उम्मीद थी. सभी जांच सही रहने के बाद ही हम खेल गांव पहुंचे हैं.

इस समूह में विश्व चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम, दुनिया के नंबर एक मुक्केबाज अमित पंघाल, दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी और टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा जैसे सितारे शामिल हैं.

साइ ने बताया, उनके पीवीसी (प्री-वैलिड कार्ड) को भी हवाई अड्डे पर मान्य किया गया. सभी खिलाड़ी, कोच और सहयोगी सदस्य को गांव में आराम से ठहराया गया है.

उन्होंने बताया, उन्होंने (दल के सदस्यों ने) डाइनिंग हॉल में अपने भोजन का आनंद लिया और वे सभी सहज महसूस कर रहे हैं.

भारतीय दल ऐसे दिन खेल गांव में पहुंचा, जबकि वहां रहने वाले दो खिलाड़ियों और ओलंपिक के लिए नामित होटल में ठहरे एक खिलाड़ी का कोविड- 19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक के दौरान रोजाना 80,000 कोविड टेस्ट होंगे

भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छी तरह से मास्क लगा रखा था. यहां तक कि खेल गांव के लिए बसों में सवार होने से पहले आवश्यक कागजी कार्रवाई करते समय कुछ खिलाड़ियों को चेहरे पर शील्ड पहने हुए भी देखा गया.

इन खेलों से जुड़े कोविड- 19 मामलों की संख्या 55 तक पहुंच गई है.

खेल दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में आयोजित किए जाएंगे, क्योंकि जापान की राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से टोक्यो में रोजाना 1000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

महामारी को लेकर संदेह के बावजूद, आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने जोर देकर कहा है कि इन खेलों से ओलंपिक गांव और जापान के निवासियों को कोई खतरा नहीं है.

भारतीय खिलाड़ियों का हवाई अड्डे पर कुरोबे शहर के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया. उनके हाथों में बैनर थे जिन पर लिखा था, कुरोबे भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन करता है. #चीयर्स4इंडिया.

यह भी पढ़ें: TOKYO OLYMPIC: खेल गांव में पहुंचे दो खिलाड़ियों सहित तीन खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित

इससे पहले शनिवार की रात को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर हर्ष ध्वनि, तालियों की गड़गड़ाहट और शुभकामना संदेशों के साथ भारतीय दल को औपचारिक विदाई दी.

हवाई अड्डे पर अप्रत्याशित दृश्य देखने को मिला. ओलंपिक दल के लिए लाल कालीन बिछाया गया था. खिलाड़ियों की विदाई के लिए इतना उत्साह बना हुआ था कि भारत सरकार ने इन सदस्यों की कागजी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए विशेष व्यवस्था की थी.

ठाकुर के अलावा विदाई समारोह में खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक, भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के महानिदेशक संदीप प्रधान, आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने भी हिस्सा लिया.

भारत के कुछ खिलाड़ी विदेशों में अपने अभ्यास स्थलों से पहले ही टोक्यो पहुंच चुके थे.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक गांव के भीतर कोविड-19 संक्रमण दर कम: IOC प्रमुख

भारत की एकमात्र भारोत्तोलक मीराबाई चानू अमेरिका के सेंट लुई में अपने अभ्यास स्थल से शुक्रवार को टोक्यो पहुंची. मुक्केबाज और निशानेबाज इटली और क्रोएशिया में अपने अभ्यास स्थलों से यहां पहुंचे हैं.

भारत का 228 सदस्यीय दल ओलंपिक में भाग लेगा, जिसमें 119 खिलाड़ी शामिल हैं.

भारत से सबसे पहले चार भारतीय नाविक नेत्रा कुमानन और विष्णु सरवनन (लेजर क्लास), केसी गणपति और वरुण ठक्कर (49 ईआर क्लास) यूरोप में अपने अभ्यास स्थलों से टोक्यो पहुंचे थे. उन्होंने गुरुवार को अभ्यास भी शुरू कर दिया है. इसके अलावा रोइंग टीम भी टोक्यो पहुंच चुकी है.

बजरंग पूनिया एवं विनेश फोगाट के नेतृत्व में पहलवानों के दल के अलावा टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पदक के दावेदार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा तथा अन्य एथलेटिक्स दल का अभी यहां पहुंचना बाकी है.

टोक्यो: भारत से रवाना हुए 54 खिलाड़ी सहित 88 सदस्यीय दल के टोक्यो पहुंचते ही कोरोना जांच हुई, जिसमें सभी लोग निगेटिव पाए गए. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने विज्ञप्ति में बताया, खिलाड़ी सोमवार से अभ्यास शुरू करेंगे.

साइ ने बताया, दल के सभी सदस्यों को संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकॉल से अवगत करा दिया गया है और संबंधित कोचों को कोविड- 19 जांच किट वितरित किए गए हैं.

इन खेलों में भारत के मिशन उप प्रमुख और कोविड- 19 संपर्क अधिकारी डॉ. प्रेम वर्मा ने भारतीय दल का स्वागत किया.

भारत से रवाना हुए पहले जत्थे को शनिवार रात नई दिल्ली में भव्य विदाई दी गई. इस बीच निशानेबाज और मुक्केबाज क्रोएशिया और इटली से जापान की राजधानी पहुंचे.

भारत से यात्रा करने वाले दल में तीरंदाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी में पुरुष और महिला वर्ग की टीमें, जूडो, जिम्नास्टिक और तैराकी के खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और अधिकारी शामिल हैं. वे नई दिल्ली से विशेष विमान से टोक्यो पहुंचे.

यह भी पढ़ें: ओडिशा ओलंपिक संघ ने पदक विजेताओं के लिए पुरस्कारों की घोषणा की

इस दल के एक सदस्य ने पीटीआई- भाषा से कहा, हवाई अड्डे (नारिता) पर छह घंटे तक इंतजार करना पड़ा. हमारा कोविड- 19 के लिए परीक्षण हुआ. लेकिन ऐसी उम्मीद थी. सभी जांच सही रहने के बाद ही हम खेल गांव पहुंचे हैं.

इस समूह में विश्व चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम, दुनिया के नंबर एक मुक्केबाज अमित पंघाल, दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी और टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा जैसे सितारे शामिल हैं.

साइ ने बताया, उनके पीवीसी (प्री-वैलिड कार्ड) को भी हवाई अड्डे पर मान्य किया गया. सभी खिलाड़ी, कोच और सहयोगी सदस्य को गांव में आराम से ठहराया गया है.

उन्होंने बताया, उन्होंने (दल के सदस्यों ने) डाइनिंग हॉल में अपने भोजन का आनंद लिया और वे सभी सहज महसूस कर रहे हैं.

भारतीय दल ऐसे दिन खेल गांव में पहुंचा, जबकि वहां रहने वाले दो खिलाड़ियों और ओलंपिक के लिए नामित होटल में ठहरे एक खिलाड़ी का कोविड- 19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक के दौरान रोजाना 80,000 कोविड टेस्ट होंगे

भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छी तरह से मास्क लगा रखा था. यहां तक कि खेल गांव के लिए बसों में सवार होने से पहले आवश्यक कागजी कार्रवाई करते समय कुछ खिलाड़ियों को चेहरे पर शील्ड पहने हुए भी देखा गया.

इन खेलों से जुड़े कोविड- 19 मामलों की संख्या 55 तक पहुंच गई है.

खेल दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में आयोजित किए जाएंगे, क्योंकि जापान की राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से टोक्यो में रोजाना 1000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

महामारी को लेकर संदेह के बावजूद, आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने जोर देकर कहा है कि इन खेलों से ओलंपिक गांव और जापान के निवासियों को कोई खतरा नहीं है.

भारतीय खिलाड़ियों का हवाई अड्डे पर कुरोबे शहर के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया. उनके हाथों में बैनर थे जिन पर लिखा था, कुरोबे भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन करता है. #चीयर्स4इंडिया.

यह भी पढ़ें: TOKYO OLYMPIC: खेल गांव में पहुंचे दो खिलाड़ियों सहित तीन खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित

इससे पहले शनिवार की रात को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर हर्ष ध्वनि, तालियों की गड़गड़ाहट और शुभकामना संदेशों के साथ भारतीय दल को औपचारिक विदाई दी.

हवाई अड्डे पर अप्रत्याशित दृश्य देखने को मिला. ओलंपिक दल के लिए लाल कालीन बिछाया गया था. खिलाड़ियों की विदाई के लिए इतना उत्साह बना हुआ था कि भारत सरकार ने इन सदस्यों की कागजी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए विशेष व्यवस्था की थी.

ठाकुर के अलावा विदाई समारोह में खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक, भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के महानिदेशक संदीप प्रधान, आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने भी हिस्सा लिया.

भारत के कुछ खिलाड़ी विदेशों में अपने अभ्यास स्थलों से पहले ही टोक्यो पहुंच चुके थे.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक गांव के भीतर कोविड-19 संक्रमण दर कम: IOC प्रमुख

भारत की एकमात्र भारोत्तोलक मीराबाई चानू अमेरिका के सेंट लुई में अपने अभ्यास स्थल से शुक्रवार को टोक्यो पहुंची. मुक्केबाज और निशानेबाज इटली और क्रोएशिया में अपने अभ्यास स्थलों से यहां पहुंचे हैं.

भारत का 228 सदस्यीय दल ओलंपिक में भाग लेगा, जिसमें 119 खिलाड़ी शामिल हैं.

भारत से सबसे पहले चार भारतीय नाविक नेत्रा कुमानन और विष्णु सरवनन (लेजर क्लास), केसी गणपति और वरुण ठक्कर (49 ईआर क्लास) यूरोप में अपने अभ्यास स्थलों से टोक्यो पहुंचे थे. उन्होंने गुरुवार को अभ्यास भी शुरू कर दिया है. इसके अलावा रोइंग टीम भी टोक्यो पहुंच चुकी है.

बजरंग पूनिया एवं विनेश फोगाट के नेतृत्व में पहलवानों के दल के अलावा टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पदक के दावेदार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा तथा अन्य एथलेटिक्स दल का अभी यहां पहुंचना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.