ETV Bharat / sports

एफआईएच हॉकी विश्व कप : नई बिछाई गई पिचों पर खेले जाएंगे मुकाबले - हॉकी विश्व कप

एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप (FIH Men's Hockey World Cup) का आयोजन 13 से 29 जनवरी तक किया जाएगा. इसमें 16 टीमें भाग लेंगी.

FIH Hockey World Cup  Hockey World Cup  Newly laid hockey pitches  एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप  हॉकी विश्व कप  नई बिछाई गई पिचों पर खेले जाएंगे मुकाबले
FIH Hockey World Cup
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 7:40 PM IST

भुवनेश्वर : भारत में अगले साल के शुरू में होने वाला एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप (FIH Men's Hockey World Cup) भुवनेश्वर के अत्याधुनिक कलिंग हॉकी स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में बिछाई गई चार नई पिचों पर खेला जाएगा.

विश्वकप इन दोनों स्थानों पर 13 से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा. कलिंग स्टेडियम की मुख्य पिच और अभ्यास पिच दोनों नई बिछाई गई हैं जबकि बिरसा मुंडा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय हॉकी परिषद (एफआईएच) से प्रमाणित नई पिचों पर मैच खेले जाएंगे.

हॉकी इंडिया ने बयान में कहा, बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम राउरकेला और हॉकी के कई ऐतिहासिक मैचों का गवाह रहे कलिंग हॉकी स्टेडियम भुवनेश्वर में नई बिछाई गई पिचों पर मैच खेले जाएंगे.

  • Newly-laid hockey pitches all-set for action at FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela. All four newly laid pitches certified by FIH are ready to be used. pic.twitter.com/926qRmR0LM

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) December 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दुनिया की चोटी की 16 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी जिनमें मेजबान भारत भी शामिल है. इन 16 टीमों को चार पूल में बांटा गया है. भारत पूल डी में है जहां उसका सामना इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स से होगा.

यह भी पढ़ें : बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में लु गुआंग से भी हारे प्रणय, सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर

प्रत्येक पूल से शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी जबकि चारों पूल की आठ टीमें अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए क्रास ओवर मैच खेलेंगी. पूल ए में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका, पूल बी में बेल्जियम, जर्मनी, कोरिया और जापान तथा पूल सी में नीदरलैंड, मलेशिया, न्यूजीलैंड और चिली शामिल हैं.

भुवनेश्वर कुल 24 मैचों की मेजबानी करेगा जिसमें क्रॉसओवर, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल हैं. राउरकेला में 20 मैच खेले जाएंगे. इनमें 13 और 16 जनवरी को होने वाले भारत के पहले दो लीग मैच भी शामिल हैं.

पीटीआई-भाषा

भुवनेश्वर : भारत में अगले साल के शुरू में होने वाला एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप (FIH Men's Hockey World Cup) भुवनेश्वर के अत्याधुनिक कलिंग हॉकी स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में बिछाई गई चार नई पिचों पर खेला जाएगा.

विश्वकप इन दोनों स्थानों पर 13 से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा. कलिंग स्टेडियम की मुख्य पिच और अभ्यास पिच दोनों नई बिछाई गई हैं जबकि बिरसा मुंडा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय हॉकी परिषद (एफआईएच) से प्रमाणित नई पिचों पर मैच खेले जाएंगे.

हॉकी इंडिया ने बयान में कहा, बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम राउरकेला और हॉकी के कई ऐतिहासिक मैचों का गवाह रहे कलिंग हॉकी स्टेडियम भुवनेश्वर में नई बिछाई गई पिचों पर मैच खेले जाएंगे.

  • Newly-laid hockey pitches all-set for action at FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela. All four newly laid pitches certified by FIH are ready to be used. pic.twitter.com/926qRmR0LM

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) December 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दुनिया की चोटी की 16 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी जिनमें मेजबान भारत भी शामिल है. इन 16 टीमों को चार पूल में बांटा गया है. भारत पूल डी में है जहां उसका सामना इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स से होगा.

यह भी पढ़ें : बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में लु गुआंग से भी हारे प्रणय, सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर

प्रत्येक पूल से शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी जबकि चारों पूल की आठ टीमें अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए क्रास ओवर मैच खेलेंगी. पूल ए में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका, पूल बी में बेल्जियम, जर्मनी, कोरिया और जापान तथा पूल सी में नीदरलैंड, मलेशिया, न्यूजीलैंड और चिली शामिल हैं.

भुवनेश्वर कुल 24 मैचों की मेजबानी करेगा जिसमें क्रॉसओवर, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल हैं. राउरकेला में 20 मैच खेले जाएंगे. इनमें 13 और 16 जनवरी को होने वाले भारत के पहले दो लीग मैच भी शामिल हैं.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.