ETV Bharat / sports

महिला हॉकी विश्वकप में भारत की हार, मेजबान स्पेन ने 1-0 से दी शिकस्त - महिला हॉकी विश्वकप 2022

महिला हॉकी विश्वकप प्रतियोगिता में स्पेन ने भारत को 1-0 से हरा दिया है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब स्पेन का सामना ताकतवर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से होगा.

FIH Hockey Women's World Cup 2022 Indian Women's Hockey Team lost 0-1 to hosts Spain
महिला हॉकी विश्वकप में भारत की हार, मेजबान स्पेन ने 1-0 से दी शिकस्त
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 6:22 AM IST

Updated : Jul 11, 2022, 8:47 AM IST

टेरासा(स्पेन): भारत बनाम स्पेन महिला हॉकी विश्व कप 2022 के दौरान भारत रविवार को महिला हॉकी विश्व कप से बाहर हो गया, क्योंकि उसे स्पेन से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. क्रॉसओवर मैच भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. यह पहली-तीन तिमाहियों में एक करीबी मुकाबला था, लेकिन मेजबान टीम ने अंतिम क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय खिलाड़ियों को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब स्पेन का सामना ताकतवर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से होगा. इस बीच, भारत 11 जुलाई को 9वें-16वें स्थान के वर्गीकरण मैच में कनाडा से भिड़ेगा. गौरतलब है कि भारतीय महिला हॉकी टीम विश्व कप के अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी. बृहस्पतिवार को नीदरलैंड के एम्स्टेल्विन में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 4-3 से मैच जीता था.

ये भी पढ़ें-IND vs ENG 3rd T20 : सूर्यकुमार का तूफानी शतक, भारत 17 रन से हारा

इस तरह टीम इंडिया ग्रुप-बी में एक भी मैच नहीं जीत पाई. इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड और चीन के खिलाफ मैच को ड्रॉ ही कर पाई थी. दोनों मुकाबलों में स्कोर 1-1 था. क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश के लिए भारत को यह मुकाबला हर हाल में जीतना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसके बाद टीम इंडिया को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए स्पेन के खिलाफ क्रॉसओवर मैच जीतना था लेकिन यह मौका गंवा दिया.

टेरासा(स्पेन): भारत बनाम स्पेन महिला हॉकी विश्व कप 2022 के दौरान भारत रविवार को महिला हॉकी विश्व कप से बाहर हो गया, क्योंकि उसे स्पेन से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. क्रॉसओवर मैच भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. यह पहली-तीन तिमाहियों में एक करीबी मुकाबला था, लेकिन मेजबान टीम ने अंतिम क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय खिलाड़ियों को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब स्पेन का सामना ताकतवर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से होगा. इस बीच, भारत 11 जुलाई को 9वें-16वें स्थान के वर्गीकरण मैच में कनाडा से भिड़ेगा. गौरतलब है कि भारतीय महिला हॉकी टीम विश्व कप के अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी. बृहस्पतिवार को नीदरलैंड के एम्स्टेल्विन में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 4-3 से मैच जीता था.

ये भी पढ़ें-IND vs ENG 3rd T20 : सूर्यकुमार का तूफानी शतक, भारत 17 रन से हारा

इस तरह टीम इंडिया ग्रुप-बी में एक भी मैच नहीं जीत पाई. इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड और चीन के खिलाफ मैच को ड्रॉ ही कर पाई थी. दोनों मुकाबलों में स्कोर 1-1 था. क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश के लिए भारत को यह मुकाबला हर हाल में जीतना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसके बाद टीम इंडिया को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए स्पेन के खिलाफ क्रॉसओवर मैच जीतना था लेकिन यह मौका गंवा दिया.

Last Updated : Jul 11, 2022, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.