ETV Bharat / sports

FIFA World Cup : मेसी दूसरी बार गोल्डन बॉल अवार्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने - Golden Balls

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी दूसरी बार गोल्डन बॉल पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाडी बने हैं. उन्होंने विश्व कप में सात गोल किये.

Lionel Messi first player ever to win two Golden Balls
FIFA World Cup
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 11:20 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 2:58 PM IST

दोहाः कतर में चल रहा 22वां फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर जीत लिया है. इस मैच में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने दो गोल किए. इन गोल के अलावा मेसी ने एक गोल पेनल्टी शूटआउट में भी दागा. मेसी को विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के चलते सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर चुना गया और गोल्डन बॉल अवार्ड (Golden Ball Award) दिया गया. मेसी को साल 2014 विश्व कप में भी गोल्डन बॉल पुरस्कार मिला था. फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे को सिल्वर बॉल और क्रोएशिया के लुका मोड्रिक को ब्रॉन्ज बॉल मिला है.

मेसी ने विश्व कप में सात गोल दागे

लियोनल मेसी ने फीफा विश्व कप 2022 में सात गोल दागे हैं. फ्रांस के साथ हुए फाइनल में मेसी ने पेनल्टी शूटआउट के एक गोल सहित तीन गोल किए. सेमीफाइनल में उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ एक और क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक गोल किया था. राउंड-16 में मेसी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक गोल दागा था. ग्रुप राउंड में सऊदी अरब और मैक्सिको के खिलाफ भी 1-1 गोल किया था. अर्जेंटीना 36 साल बाद विश्व चैंपियन बना है. उसने 1986 के बाद विश्व कप जीतने में सफलता हासिल की है.

इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup : काइलियन एम्बाप्पे ने गोल्डन बूट जीता, विश्व कप में किये सबसे ज्यादा 8 गोल

क्या है गोल्डन बॉल पुरस्कार ?

विश्व कप टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाने वाला पुरस्कार है. गोल्डन बॉल के अलावा विश्व कप में दूसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को सिल्वर बॉल और तीसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ब्रॉन्ज बॉल प्रदान किया जाता है. यह पुरस्कार वर्तमान में जर्मन स्पोर्ट्सवियर निर्माता एडिडास और फ्रांसीसी खेल पत्रिका फ्रांस फुटबॉल द्वारा प्रायोजित है.

दोहाः कतर में चल रहा 22वां फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर जीत लिया है. इस मैच में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने दो गोल किए. इन गोल के अलावा मेसी ने एक गोल पेनल्टी शूटआउट में भी दागा. मेसी को विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के चलते सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर चुना गया और गोल्डन बॉल अवार्ड (Golden Ball Award) दिया गया. मेसी को साल 2014 विश्व कप में भी गोल्डन बॉल पुरस्कार मिला था. फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे को सिल्वर बॉल और क्रोएशिया के लुका मोड्रिक को ब्रॉन्ज बॉल मिला है.

मेसी ने विश्व कप में सात गोल दागे

लियोनल मेसी ने फीफा विश्व कप 2022 में सात गोल दागे हैं. फ्रांस के साथ हुए फाइनल में मेसी ने पेनल्टी शूटआउट के एक गोल सहित तीन गोल किए. सेमीफाइनल में उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ एक और क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक गोल किया था. राउंड-16 में मेसी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक गोल दागा था. ग्रुप राउंड में सऊदी अरब और मैक्सिको के खिलाफ भी 1-1 गोल किया था. अर्जेंटीना 36 साल बाद विश्व चैंपियन बना है. उसने 1986 के बाद विश्व कप जीतने में सफलता हासिल की है.

इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup : काइलियन एम्बाप्पे ने गोल्डन बूट जीता, विश्व कप में किये सबसे ज्यादा 8 गोल

क्या है गोल्डन बॉल पुरस्कार ?

विश्व कप टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाने वाला पुरस्कार है. गोल्डन बॉल के अलावा विश्व कप में दूसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को सिल्वर बॉल और तीसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ब्रॉन्ज बॉल प्रदान किया जाता है. यह पुरस्कार वर्तमान में जर्मन स्पोर्ट्सवियर निर्माता एडिडास और फ्रांसीसी खेल पत्रिका फ्रांस फुटबॉल द्वारा प्रायोजित है.

Last Updated : Dec 19, 2022, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.