ETV Bharat / sports

FIFA World Cup 2022 : इन नियमों से बंधा होगा फीफा विश्व कप, छोटे कपड़े पहनने समेत इन पर है पांबंदी - कतर में शराब पर प्रतिबंध

पहली बार किसी अरब देश में फीफा विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है जिसे देखने के लिए दुनिया के कोने-कोने से फुटबॉल प्रेमी यहां आएंगे. कतर में कुछ कड़े नियम हैं, जिनका सख्ती से पालन करना जरूरी है.

कतर में नियम
फीफा विश्व कप 2022
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 7:27 PM IST

नई दिल्लीः फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022 ) कतर में 20 नवंबर से शुरू हो रहा है, जिसको लेकर फुटबॉल फैन बेहद उत्साहित हैं. विश्व कप में दुनिया के 32 देशों की टीमें भाग लेंगी और उनके फैन बड़ी संख्या में मैच देखने के लिए आएंगे. लेकिन कतर में विश्व कप के दौरान कई ऐसे नियम (Rules In Qatar For Tourist) बनाए गए हैं जिनसे विदेशी दर्शकों को भी पालन करना होगा.

हैय्या कार्ड बनवाना जरुरी

अगर आप फुटबॉल विश्व कप देखने के लिए कतर जाने वाले हैं तो आपको हैय्या कार्ड (Hayya Card) बनवाना पड़ेगा. जिनके पास हैय्या कार्ड होगा वही स्टेडियम में मैच देखने जा सकते हैं. इस कार्ड से फ्री में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का लाभ उठा सकते हैं. बच्चों के लिए भी यह कार्ड जरूरी है. कार्ड बनने पर वीजा की आवश्यकता नहीं होगी. इससे 23 जनवरी 2023 तक वहां रुक सकते हैं.

शराब पर रहेगी पाबंदी

कतर में शराब पर प्रतिबंध (Alcohol Ban in Qatar) है लेकिन फैंस को शराब पीने की अनुमित मिलेगी. दर्शक मैच से तीन घंटे पहले और एक घंटे बाद तक शराब नहीं खरीद सकते हैं. नियम तोड़ने पर उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. स्टेडियम के आसपास शराब की एक भी दुकान नहीं होगी. फैंस के लिए बीयर पीने के लिए फैन जोन बनाए गए हैं. इसके अलावा ई-सिगरेट पीने पर भी रोक है.

छोटे कपड़े पहनने पर भी है रोक

मैच देखने के लिए फुटबॉल फैंस स्लीवलेस या छोटे कपड़े नहीं पहन सकेंगे. इसके अलावा पारदर्शी कपड़े पहनने पर भी पाबंदी है. कंधे और घुटनों को ढंकने की सलाह दी गई है. फोटोग्राफी करने पर भी पाबंदी है. वहीं मैच के दौरान कपड़े उतारने पर भी रोक लगाई गई है.

इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022 : बॉलीवुड में फुटबॉल पर आधारित फिल्मों का भी रहा है जलवा

गर्लफ्रेंड के साथ नहीं मिलेगा होटल में रूम

जो युवक-युवतियां मैच देखने के लिए कतर जाने वाले हैं उन्हें एकसाथ रूम नहीं मिलेगा. केवल शादीशुदा जोड़ों को ही होटल में रूम मिलेगा. कतर में समलैंगिकता पर भी प्रतिबंध है और पिछले दिनों फीफा के एंबसेडर खालिद सलमान ने कहा था कि ये एक मानसिक बीमारी है और समलैंगिक फैन पर भी कतर के नियम लागू होंगे.

नई दिल्लीः फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022 ) कतर में 20 नवंबर से शुरू हो रहा है, जिसको लेकर फुटबॉल फैन बेहद उत्साहित हैं. विश्व कप में दुनिया के 32 देशों की टीमें भाग लेंगी और उनके फैन बड़ी संख्या में मैच देखने के लिए आएंगे. लेकिन कतर में विश्व कप के दौरान कई ऐसे नियम (Rules In Qatar For Tourist) बनाए गए हैं जिनसे विदेशी दर्शकों को भी पालन करना होगा.

हैय्या कार्ड बनवाना जरुरी

अगर आप फुटबॉल विश्व कप देखने के लिए कतर जाने वाले हैं तो आपको हैय्या कार्ड (Hayya Card) बनवाना पड़ेगा. जिनके पास हैय्या कार्ड होगा वही स्टेडियम में मैच देखने जा सकते हैं. इस कार्ड से फ्री में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का लाभ उठा सकते हैं. बच्चों के लिए भी यह कार्ड जरूरी है. कार्ड बनने पर वीजा की आवश्यकता नहीं होगी. इससे 23 जनवरी 2023 तक वहां रुक सकते हैं.

शराब पर रहेगी पाबंदी

कतर में शराब पर प्रतिबंध (Alcohol Ban in Qatar) है लेकिन फैंस को शराब पीने की अनुमित मिलेगी. दर्शक मैच से तीन घंटे पहले और एक घंटे बाद तक शराब नहीं खरीद सकते हैं. नियम तोड़ने पर उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. स्टेडियम के आसपास शराब की एक भी दुकान नहीं होगी. फैंस के लिए बीयर पीने के लिए फैन जोन बनाए गए हैं. इसके अलावा ई-सिगरेट पीने पर भी रोक है.

छोटे कपड़े पहनने पर भी है रोक

मैच देखने के लिए फुटबॉल फैंस स्लीवलेस या छोटे कपड़े नहीं पहन सकेंगे. इसके अलावा पारदर्शी कपड़े पहनने पर भी पाबंदी है. कंधे और घुटनों को ढंकने की सलाह दी गई है. फोटोग्राफी करने पर भी पाबंदी है. वहीं मैच के दौरान कपड़े उतारने पर भी रोक लगाई गई है.

इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022 : बॉलीवुड में फुटबॉल पर आधारित फिल्मों का भी रहा है जलवा

गर्लफ्रेंड के साथ नहीं मिलेगा होटल में रूम

जो युवक-युवतियां मैच देखने के लिए कतर जाने वाले हैं उन्हें एकसाथ रूम नहीं मिलेगा. केवल शादीशुदा जोड़ों को ही होटल में रूम मिलेगा. कतर में समलैंगिकता पर भी प्रतिबंध है और पिछले दिनों फीफा के एंबसेडर खालिद सलमान ने कहा था कि ये एक मानसिक बीमारी है और समलैंगिक फैन पर भी कतर के नियम लागू होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.