दोहा: फीफा विश्व कप 2022 में दिन का दूसरा मैच जर्मनी और जापान (Germany vs Japan) के बीच खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 6 : 30 बजे होगा. जर्मनी ने पिछली फीफा विश्व कप जीता है, दूसरी ओर, जापान ने कभी फीफा टूर्नामेंट नहीं जीता है.
हेड टू हेड
जर्मनी ने अपने पिछले पांच मैच में से दो में जीत दर्ज की है, एक मैच ड्रॉ हुआ है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं जापान ने दो मैच जीते हैं, दो में उसे हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रॉ हुआ है.
जर्मनी की संभावित टीम
नेउर, केहरर, सुले, रुडिगर, राउम, किमिच, गोर्त्जका, हॉफमैन, मुसियाला, ग्नब्री, हावेर्ट्ज.
जापान की संभावित टीम
कावाशिमा, सकाई, योशिदा, तोमियासु, इटो, एंडो, शिबास्की, कुबो, कामदा, मिनामिनो, माएदा.
इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup : कतर में आज होंगे तीन मैच, जानिए किस-किस के बीच होगा मुकाबला
यहां देख सकते हैं मैच
कतर के विश्व कप 2022 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण Sports18 और Sports18 HD टीवी चैनलों पर किया जाएगा. भारतीय दर्शक जर्मनी बनाम जापान मैच को JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में देख सकते हैं.