नई दिल्ली : फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक कतर में होगा. विश्व फुटबॉल चैंपियनशिप का 22वां संस्करण फीफा वर्ल्ड कप 2022 एक खास अंदाज में होने के लिए तैयार है. यह पहली बार होगा जब कोई मध्य पूर्वी देश फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी करेगा. इसके अलावा यह दूसरी बार होगा जब फीफा विश्व कप की मेजबानी एशिया में की जाएगी. 2002 फीफा विश्व कप की मेजबानी जापान और दक्षिण कोरिया ने की थी.
कतर के पांच अलग-अलग शहरों में बने कुल आठ स्टेडियम फीफा विश्व कप 2022 के दौरान 64 मैचों में 32 टीमों की मेजबानी करेंगे. 20 नवंबर को रात 9.30 बजे कतर और इक्वाडोर के बीच मुकाबले के साथ फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा.
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 : 32 टीमों को आठ ग्रुप्स में बांटा गया
ग्रुप-ए: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स
ग्रुप-सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
ग्रुप-डी: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिसिया
ग्रुप-ई: स्पेन, कोस्टारिका, जर्मनी, जापान
ग्रुप-एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
ग्रुप-जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
ग्रुप-एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का फॉर्मेट
ग्रुप फेज में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें राउंड ऑफ-16 में पहुंचेगी. यहां से नॉकआउट मुकाबले शुरू होंगे. यानी जीतने वाली टीमें आगे बढ़ती जाएंगी और हारने वाली टीम वर्ल्ड कप से बाहर होती जाएंगी. राउंड ऑफ-16 में आठ मुकाबले होंगे, यहां 16 टीमों में से आठ टीमें मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी. क्वार्टर फाइनल में चार मैच होंगे और जीतने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. सेमीफाइनल के बाद फाइनल मैच खेला जाएगा.
फीफा विश्व कप 2022 कतर के स्टेडियम और क्षमता
1 लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम, 80000
2 अल बेयत स्टेडियम, 60000
3 अल जानौब स्टेडियम, 40000
4 अहमद बिन अली स्टेडियम, 40000
5 खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, 40000
6 एजुकेशन सिटी स्टेडियम, 40000
7 स्टेडियम 974, 40000
8 अल थुमामा स्टेडियम, 40000
यह भी पढ़ें: फीफा विश्व कप : कतर में होगा फुटबॉल का महासंग्राम, कब और किस-किस में होंगे मुकाबले देखिए खास रिपोर्ट