ETV Bharat / sports

FIFA World Cup 2022: कोस्टा रिका के खिलाफ जर्मनी को जीत की जरूरत, स्पेन की भिड़ंत जापान से

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज रात (12:30 बजे) दो मुकाबले खेले जाएंगे. जापान और स्पेन, कोस्टा रिका और जर्मनी आमने-सामने होंगे.

FIFA WORLD CUP 2022  JAPAN VS SPAIN  COSTA RICA VS GERMANY  कोस्टा रिका बनाम जर्मनी  जापान बनाम स्पेन  फीफा वर्ल्ड कप 2022
FIFA WORLD CUP 2022
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 11:04 PM IST

दोहा: जर्मनी की टीम आज रात (12:30 बजे) कोस्टा रिका के खिलाफ ग्रुप ई के मैच के लिए मैदान में उतरेगी तो उसे नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिए जीत के अलावा किस्मत के साथ की जरूरत होगी. जापान से हार के बाद लगा था कि 2014 की चैंपियन जर्मनी की टीम का सफर 2018 की तरह इस बार भी ग्रुप चरण में खत्म हो जाएगा लेकिन स्पेन से 0-7 से हारने वाली कोस्टा रिका की टीम ने जापान को 1-0 से हराकर ग्रुप ई की तालिका को रोमांचक बना दिया.

जर्मनी की टीम अगर कोस्टा रिका को हराती है तो वह राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई कर सकती है. इसके लिए उसे ग्रुप के दूसरे मैच में जापान के खिलाफ स्पेन की जीत की दुआ करनी होगी. जापान को हराने के बाद कोस्टा रिका के हौसले भी बुलंद है और वह कमजोर नजर आ रही जर्मनी के खिलाफ कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी और वह इस मुकाबले को ड्रॉ कर के भी अगले चरण में पहुंच सकती है.
2 दिसंबर 2022 - कोस्टा रिका बनाम जर्मनी, देर रात 12:30 बजे, अल बेयट स्टेडियम

FIFA WORLD CUP 2022  JAPAN VS SPAIN  COSTA RICA VS GERMANY  कोस्टा रिका बनाम जर्मनी  जापान बनाम स्पेन  फीफा वर्ल्ड कप 2022
आज रात के मैच का शेड्यूल

जापान बनाम स्पेन
जर्मनी के खिलाफ अंतिम लम्हों में गोल गंवाने के कारण जीत से चूकी स्पेन की टीम आज रात (12:30 बजे) जापान के खिलाफ फुटबॉल विश्व कप नॉकआउट में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी. स्पेन की टीम अगर मुकाबला ड्रॉ भी करा लेती है तो नॉकआउट में जगह सुनिश्चित कर लेगी. टीम के पास हारने की स्थिति में भी अंतिम 16 में जगह बनाने का मौका होगा लेकिन इसके लिए उसे जर्मनी और कोस्टा रिका के बीच होने वाले ग्रुप ई के एक अन्य मैच का नतीजा अपने पक्ष में होने की उम्मीद करनी होगी.

जापान की राह भी आसान नहीं है. टीम अगर जीत दर्ज करती है तो लगातार दूसरी बार नॉकआउट में उसकी जगह पक्की हो जाएगी. यह पहली बार होगा जब जापान की टीम लगातार दो टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह बनाएगी. जापान की टीम हालांकि अगर हार जाती है तो टूर्नामेंट में उसका सफर यहीं समाप्त हो जाएगा.
2 दिसंबर 2022 - जापान बनाम स्पेन, देर रात 12:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम

यह भी पढ़ें : FIFA World Cup : प्रत्येक विश्व कप में पहला गोल किसने किया, 1930 में लॉरेंट से 2022 में वालेंसिया तक की पूरी सूची

दोहा: जर्मनी की टीम आज रात (12:30 बजे) कोस्टा रिका के खिलाफ ग्रुप ई के मैच के लिए मैदान में उतरेगी तो उसे नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिए जीत के अलावा किस्मत के साथ की जरूरत होगी. जापान से हार के बाद लगा था कि 2014 की चैंपियन जर्मनी की टीम का सफर 2018 की तरह इस बार भी ग्रुप चरण में खत्म हो जाएगा लेकिन स्पेन से 0-7 से हारने वाली कोस्टा रिका की टीम ने जापान को 1-0 से हराकर ग्रुप ई की तालिका को रोमांचक बना दिया.

जर्मनी की टीम अगर कोस्टा रिका को हराती है तो वह राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई कर सकती है. इसके लिए उसे ग्रुप के दूसरे मैच में जापान के खिलाफ स्पेन की जीत की दुआ करनी होगी. जापान को हराने के बाद कोस्टा रिका के हौसले भी बुलंद है और वह कमजोर नजर आ रही जर्मनी के खिलाफ कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी और वह इस मुकाबले को ड्रॉ कर के भी अगले चरण में पहुंच सकती है.
2 दिसंबर 2022 - कोस्टा रिका बनाम जर्मनी, देर रात 12:30 बजे, अल बेयट स्टेडियम

FIFA WORLD CUP 2022  JAPAN VS SPAIN  COSTA RICA VS GERMANY  कोस्टा रिका बनाम जर्मनी  जापान बनाम स्पेन  फीफा वर्ल्ड कप 2022
आज रात के मैच का शेड्यूल

जापान बनाम स्पेन
जर्मनी के खिलाफ अंतिम लम्हों में गोल गंवाने के कारण जीत से चूकी स्पेन की टीम आज रात (12:30 बजे) जापान के खिलाफ फुटबॉल विश्व कप नॉकआउट में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी. स्पेन की टीम अगर मुकाबला ड्रॉ भी करा लेती है तो नॉकआउट में जगह सुनिश्चित कर लेगी. टीम के पास हारने की स्थिति में भी अंतिम 16 में जगह बनाने का मौका होगा लेकिन इसके लिए उसे जर्मनी और कोस्टा रिका के बीच होने वाले ग्रुप ई के एक अन्य मैच का नतीजा अपने पक्ष में होने की उम्मीद करनी होगी.

जापान की राह भी आसान नहीं है. टीम अगर जीत दर्ज करती है तो लगातार दूसरी बार नॉकआउट में उसकी जगह पक्की हो जाएगी. यह पहली बार होगा जब जापान की टीम लगातार दो टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह बनाएगी. जापान की टीम हालांकि अगर हार जाती है तो टूर्नामेंट में उसका सफर यहीं समाप्त हो जाएगा.
2 दिसंबर 2022 - जापान बनाम स्पेन, देर रात 12:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम

यह भी पढ़ें : FIFA World Cup : प्रत्येक विश्व कप में पहला गोल किसने किया, 1930 में लॉरेंट से 2022 में वालेंसिया तक की पूरी सूची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.