ETV Bharat / sports

फीफा विश्व कप : ब्राजील से कम फॉरवर्ड होंगे अर्जेंटीना टीम में, मेसी का पांचवा विश्व कप - अर्जेंटीना फुटबॉल टीम

फीफा विश्व कप के लिए अर्जेंटीना ने टीम घोषित कर दी हैं, जिसमें लियोनल मेसी (Lionel Messi) भी शामिल हैं. उनका ये आखिरी विश्व कप होगा. अर्जेंटीना की टीम में ब्राजील के मुकाबले दो फॉरवर्ड कम हैं.

Argentina Football Team
अर्जेंटीना फुटबॉल टीम
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 7:41 PM IST

ब्यूनर्स आयर्स: फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) कतर में 20 नवंबर से शुरू हो रहा है जिसमेंं अर्जेंटीना (Argentina) की टीम नौ डिफेंडर, सात मिडफील्डर और सात फॉरवर्ड लेकर जायेगी. अर्जेंटीनी कोच लियोनल स्कालोनी की टीम का लक्ष्य कोपा अमेरिका सफलता हासिल करना है. स्कालोनी ने 26 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की जिसमें प्रतिद्वंद्वी ब्राजील की तुलना में दो फॉरवर्ड कम हैं.

अर्जेंटीना ने 2021 में कोपा अमेरिका में जीत दर्ज की थी जो 28 साल में उसकी पहली मेजर ट्रॉफी थी. विश्व कप की टीम में 21 खिलाड़ी कोपा अमेरिका में खेलने वाले हैं. लियोनल मेसी की टीम को पिछले 35 मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. मेसी (35 साल) अपने पांचवें विश्व कप में खेलेंगे और पूरी संभावना है कि यह उनका अंतिम विश्व कप होगा. उनके साथ अन्य अनुभवी स्ट्राइकर एंजेल डि मारिया (34), डिफेंडर निकोलास ओटामेंडी (34) और गोलकीपर फ्रांको अरमानी (36) शामिल हैं.

अर्जेंटीना ने फॉरवर्ड लौटारो मार्तिनेज और मिडफील्डर एंजो फर्नांडिज को भी शामिल किया है. अर्जेंटीना कतर में अपने अभियान की शुरूआत 22 नवंबर को सऊदी अरब के खिलाफ करेगा. मेक्सिको और पोलैंड की टीमें भी ग्रुप सी में शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- फीफा विश्व कप में अभी तक नहीं खेला भारत, एक बार कर चुका है 'क्वालीफाई'


अर्जेंटीना टीम :

गोलकीपर : एमिलियानो मार्तिनेज, गेरोनिमो रूली, फ्रांको अरमानी

डिफेंडर : नाहुएल मोलिना, गोंजालो मानटिएल, मार्कोस अकुना, क्रिस्टियन रोमेरो, जर्मन पेजेला, निकोलास ओटामेंडी, लिसांद्रो मार्तिनेज, निकोलास टागलियाफिको

मिडफील्डर : रोड्रिगो डि पॉल, लियांड्रो पारेडेस, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, गुइडो रोड्रिगुएज, पापु गोमेज, एंजो फर्नांडिज, एक्सेक्विल पालासियोस

फॉरवर्ड : एंजेल डि मारिया, लौटारो मार्तिनेज, जोक्विन कोरिया, जुलियन अल्वारेज, पाउलो डिबाला, निकोलास गोंजालेज, लियोनल मेस्सी

(पीटीआई-भाषा)

ब्यूनर्स आयर्स: फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) कतर में 20 नवंबर से शुरू हो रहा है जिसमेंं अर्जेंटीना (Argentina) की टीम नौ डिफेंडर, सात मिडफील्डर और सात फॉरवर्ड लेकर जायेगी. अर्जेंटीनी कोच लियोनल स्कालोनी की टीम का लक्ष्य कोपा अमेरिका सफलता हासिल करना है. स्कालोनी ने 26 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की जिसमें प्रतिद्वंद्वी ब्राजील की तुलना में दो फॉरवर्ड कम हैं.

अर्जेंटीना ने 2021 में कोपा अमेरिका में जीत दर्ज की थी जो 28 साल में उसकी पहली मेजर ट्रॉफी थी. विश्व कप की टीम में 21 खिलाड़ी कोपा अमेरिका में खेलने वाले हैं. लियोनल मेसी की टीम को पिछले 35 मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. मेसी (35 साल) अपने पांचवें विश्व कप में खेलेंगे और पूरी संभावना है कि यह उनका अंतिम विश्व कप होगा. उनके साथ अन्य अनुभवी स्ट्राइकर एंजेल डि मारिया (34), डिफेंडर निकोलास ओटामेंडी (34) और गोलकीपर फ्रांको अरमानी (36) शामिल हैं.

अर्जेंटीना ने फॉरवर्ड लौटारो मार्तिनेज और मिडफील्डर एंजो फर्नांडिज को भी शामिल किया है. अर्जेंटीना कतर में अपने अभियान की शुरूआत 22 नवंबर को सऊदी अरब के खिलाफ करेगा. मेक्सिको और पोलैंड की टीमें भी ग्रुप सी में शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- फीफा विश्व कप में अभी तक नहीं खेला भारत, एक बार कर चुका है 'क्वालीफाई'


अर्जेंटीना टीम :

गोलकीपर : एमिलियानो मार्तिनेज, गेरोनिमो रूली, फ्रांको अरमानी

डिफेंडर : नाहुएल मोलिना, गोंजालो मानटिएल, मार्कोस अकुना, क्रिस्टियन रोमेरो, जर्मन पेजेला, निकोलास ओटामेंडी, लिसांद्रो मार्तिनेज, निकोलास टागलियाफिको

मिडफील्डर : रोड्रिगो डि पॉल, लियांड्रो पारेडेस, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, गुइडो रोड्रिगुएज, पापु गोमेज, एंजो फर्नांडिज, एक्सेक्विल पालासियोस

फॉरवर्ड : एंजेल डि मारिया, लौटारो मार्तिनेज, जोक्विन कोरिया, जुलियन अल्वारेज, पाउलो डिबाला, निकोलास गोंजालेज, लियोनल मेस्सी

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 12, 2022, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.