ETV Bharat / sports

फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप: मोरक्को से 0-3 से हारा मेजबान भारत, क्वार्टरफाइनल की दौड़ से बाहर

भारतीय टीम को मेजबान के रूप में पहली बार फीफा महिला अंडर17 विश्व कप (FIFA Women's Under-17 World Cup) में खेलने का मौका मिला. अब भारतीय टीम को अंतिम ग्रुप मैच में 17 अक्तूबर को ब्राजील से खेलना है.

FIFA Womens U17 World Cup  फीफा महिला अंडर17 विश्व कप  मोरक्को से हारा भारत  India lost to Morocco  क्वार्टरफाइनल की दौड़ से बाहर  out of the race for the quarterfinals  India lose to Morocco
FIFA Women's Under-17 World Cup
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 12:16 PM IST

भुवनेश्वर: मेजबान भारत ने शुक्रवार को दूसरे हाफ में तीन गोल गंवा दिए जिससे उसे ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में मोरक्को से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप (FIFA Womens U17 World Cup) के खिताबी दौड़ से बाहर हो गई. पर्दापण कर रही मोरक्को के लिए एल मदानी ने 50वें, यास्मिन जौहिर ने 61वें और चेरिफ जेनाह ने 90+1वें मिनट में गोल दागा जिससे टीम ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.

भारत भी मेजबान के तौर पर स्वत: क्वालीफाई करके पदार्पण कर रहा है. टीम को मंगलवार को शुरूआती मैच में अमेरिका से 0-8 से हार मिली. अब भारतीय टीम का सामना 17 अक्टूबर को अंतिम ग्रुप मैच में ब्राजील से होगा. मोरक्को अब भी क्वार्टरफाइनल की दौड़ में शामिल है क्योंकि उसके तीन अंक हैं. खिताब की दावेदार ब्राजील और अमेरिका की टीमों ने दिन में यहां ग्रुप के एक अन्य मैच को 1-1 से ड्रॉ खेला.

यह भी पढ़ें: भारत ने ISSF विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

ब्राजील और अमेरिका के अब दो मैचों के बाद चार-चार अंक हो गए हैं. मोरक्को को मंगलवार को ब्राजील से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. टीम अब 17 अक्टूबर को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. मैच के बाद भारतीय कप्तान अस्तम उरांव ने कहा, हमने कड़ा संघर्ष किया लेकिन मैच हार गए. हम ब्राजील के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे. टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने कहा, यह प्रदर्शन अमेरिका के खिलाफ किए गए प्रदर्शन से काफी बेहतर था. लेकिन मैच में हमारी रक्षापंक्ति और गोलकीपर (दूसरा गोल) ने कुछ गलतियां की.

(पीटीआई-भाषा)

भुवनेश्वर: मेजबान भारत ने शुक्रवार को दूसरे हाफ में तीन गोल गंवा दिए जिससे उसे ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में मोरक्को से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप (FIFA Womens U17 World Cup) के खिताबी दौड़ से बाहर हो गई. पर्दापण कर रही मोरक्को के लिए एल मदानी ने 50वें, यास्मिन जौहिर ने 61वें और चेरिफ जेनाह ने 90+1वें मिनट में गोल दागा जिससे टीम ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.

भारत भी मेजबान के तौर पर स्वत: क्वालीफाई करके पदार्पण कर रहा है. टीम को मंगलवार को शुरूआती मैच में अमेरिका से 0-8 से हार मिली. अब भारतीय टीम का सामना 17 अक्टूबर को अंतिम ग्रुप मैच में ब्राजील से होगा. मोरक्को अब भी क्वार्टरफाइनल की दौड़ में शामिल है क्योंकि उसके तीन अंक हैं. खिताब की दावेदार ब्राजील और अमेरिका की टीमों ने दिन में यहां ग्रुप के एक अन्य मैच को 1-1 से ड्रॉ खेला.

यह भी पढ़ें: भारत ने ISSF विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

ब्राजील और अमेरिका के अब दो मैचों के बाद चार-चार अंक हो गए हैं. मोरक्को को मंगलवार को ब्राजील से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. टीम अब 17 अक्टूबर को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. मैच के बाद भारतीय कप्तान अस्तम उरांव ने कहा, हमने कड़ा संघर्ष किया लेकिन मैच हार गए. हम ब्राजील के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे. टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने कहा, यह प्रदर्शन अमेरिका के खिलाफ किए गए प्रदर्शन से काफी बेहतर था. लेकिन मैच में हमारी रक्षापंक्ति और गोलकीपर (दूसरा गोल) ने कुछ गलतियां की.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.