ETV Bharat / sports

सिल्वरस्टोन ग्रैंड प्री से पहले कोविड19 पॉजिटिव पाए गए F1 ड्राइवर सर्जियो पेरेज

एफ 1 ने एक बयान में कहा, "आज की घोषणा के बाद BWT रेसिंग प्वाइंट फॉर्मूला 1 टीम के सर्जियो पेरेज ने COVID-19 के लिए एक अनिश्चित परीक्षा परिणाम का निर्माण किया. FIA और फॉर्मूला 1 अब सकारात्मक है."

Sergio Perez
Sergio Perez
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 1:48 PM IST

मैक्सिको सिटी: रेसिंग प्वाइंट फॉर्मूला 1 टीम के ड्राइवर सर्जियो पेरेज कोरोना वायस पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही वो इस हफ्ते होने वाले ब्रिटिश ग्रैंड प्री का भी हिस्सा नहीं हो पाएंगे.

पेरेज और उनके कुछ रेसिंग पॉइंट टीम के साथी सिल्वरस्टोन ग्रैंड प्री में हिस्सा लेने से पहले अपने टेस्ट करवा चुके थे जहां उनके अपनी सेहत को लेकर शक हुए था. वहीं, उन्होंने अपने आपको 1 हफ्ता पहले ही सेल्फ आईसोलेट कर लिया था.

Sergio Perez
सर्जियो पेरेज

एफ 1 ने एक बयान में कहा, "आज की घोषणा के बाद BWT रेसिंग प्वाइंट फॉर्मूला 1 टीम के सर्जियो पेरेज ने COVID-19 के लिए एक अनिश्चित परीक्षा परिणाम का निर्माण किया. FIA और फॉर्मूला 1 अब सकारात्मक है."

एफ 1 ने आगे कहा, "पेरेज ने संबंधित सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार अपने आपको सेल्फ आईसोलेट कर लिया है. और वो उन निर्देशों का पालन करना जारी रखेंगे."

Sergio Perez
F1 चैपियंस 2010-2020

रेसिंग प्वाइंट ने कहा कि पेरेज, जो इस महीने के सत्र की शुरूआत से ही पहले ऐसे ड्राइवर हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. लेकिन वो शारीरिक रूप से फिलहाल ठीक हैं.

"हमारा अगला स्टेप क्या होगा वो हम इस सप्ताह ब्रिटिश ग्रैंड प्री से पहले बता देंगे"

Sergio Perez
सर्जियो पेरेज

बता दें कि ब्रिटिश ग्रैंड प्री के लिए अभ्यास, फॉर्मूला 1 सीजन का चौथा दौर, शुक्रवार से शुरू हो रहा है.

सिल्वरस्टोन स्थित रेसिंग प्वाइंट के एक प्रवक्ता ने कहा कि पेरेज ने आखिरीबार 19 जुलाई को हंगरी सर्किट का हिस्सा हुए थे उसके बाद से वो सर्किट नहीं आए.

उन्होंने कहा कि टीम के सदस्यों का एक छोटा समूह जो ड्राइवर के संपर्क में आया था, वो भी सेल्फ-आईसोलेट हैं.

बता दें कि पेरेज F1 के पहले ड्रायवर हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

मैक्सिको सिटी: रेसिंग प्वाइंट फॉर्मूला 1 टीम के ड्राइवर सर्जियो पेरेज कोरोना वायस पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही वो इस हफ्ते होने वाले ब्रिटिश ग्रैंड प्री का भी हिस्सा नहीं हो पाएंगे.

पेरेज और उनके कुछ रेसिंग पॉइंट टीम के साथी सिल्वरस्टोन ग्रैंड प्री में हिस्सा लेने से पहले अपने टेस्ट करवा चुके थे जहां उनके अपनी सेहत को लेकर शक हुए था. वहीं, उन्होंने अपने आपको 1 हफ्ता पहले ही सेल्फ आईसोलेट कर लिया था.

Sergio Perez
सर्जियो पेरेज

एफ 1 ने एक बयान में कहा, "आज की घोषणा के बाद BWT रेसिंग प्वाइंट फॉर्मूला 1 टीम के सर्जियो पेरेज ने COVID-19 के लिए एक अनिश्चित परीक्षा परिणाम का निर्माण किया. FIA और फॉर्मूला 1 अब सकारात्मक है."

एफ 1 ने आगे कहा, "पेरेज ने संबंधित सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार अपने आपको सेल्फ आईसोलेट कर लिया है. और वो उन निर्देशों का पालन करना जारी रखेंगे."

Sergio Perez
F1 चैपियंस 2010-2020

रेसिंग प्वाइंट ने कहा कि पेरेज, जो इस महीने के सत्र की शुरूआत से ही पहले ऐसे ड्राइवर हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. लेकिन वो शारीरिक रूप से फिलहाल ठीक हैं.

"हमारा अगला स्टेप क्या होगा वो हम इस सप्ताह ब्रिटिश ग्रैंड प्री से पहले बता देंगे"

Sergio Perez
सर्जियो पेरेज

बता दें कि ब्रिटिश ग्रैंड प्री के लिए अभ्यास, फॉर्मूला 1 सीजन का चौथा दौर, शुक्रवार से शुरू हो रहा है.

सिल्वरस्टोन स्थित रेसिंग प्वाइंट के एक प्रवक्ता ने कहा कि पेरेज ने आखिरीबार 19 जुलाई को हंगरी सर्किट का हिस्सा हुए थे उसके बाद से वो सर्किट नहीं आए.

उन्होंने कहा कि टीम के सदस्यों का एक छोटा समूह जो ड्राइवर के संपर्क में आया था, वो भी सेल्फ-आईसोलेट हैं.

बता दें कि पेरेज F1 के पहले ड्रायवर हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.