ETV Bharat / sports

मोटो GP-2020 के बाकी के सीजन में नहीं होंगे मारक्वेज

मोटो GP-2020 सीजन में अभी दो रेस बची हैं इसलिए होंडा ने मारक्वेज के छोटे भाई एलेक्स और टेस्ट राइडर स्टेफन ब्राडल के साथ जाने का फैसला किया है.

European MotoGP, Valencia: Alex Marquez: Two options, both crash or only me...
European MotoGP, Valencia: Alex Marquez: Two options, both crash or only me...
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 10:04 PM IST

मैड्रिड: 6 बार के मोटो जीपी विश्व विजेता मार्क मारक्वेज 2020 के बाकी सीजन में नहीं उतरेंगे. वो अपने टूटे हाथ को ठीक करने में लगे हुए हैं. रेप्सोल होंडा ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की.

सीजन में अभी दो रेस बची हैं इसलिए होंडा ने मारक्वेज के छोटे भाई एलेक्स और टेस्ट राइडर स्टेफन ब्राडल के साथ जाने का फैसला किया है.

European MotoGP, Valencia: Alex Marquez: Two options, both crash or only me...
मोटो GP-2020 के दौरान रेसर

जुलाई में स्पेनिश ग्रां प्री में मारक्वेज अपना हाथ चोटिल करा बैठे थे. जेरेज में दूसरी रेस से पहले उनकी सर्जरी हुई थी.

स्पेन के इस रेसर ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए बताया, "इस सीजन मैं दोबारा प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाऊंगा. डॉक्टर से हाथ को लेकर चर्चा के बाद मेरी टीम ने फैसला किया है कि सबसे उपयुक्त विकल्प अगले साल लौटना ही है. ये समय है कि रिकवरी जारी रखी जाए. समर्थन के संदेशों के लिए शुक्रिया. 2021 में वापसी के लिए तैयार."

मैड्रिड: 6 बार के मोटो जीपी विश्व विजेता मार्क मारक्वेज 2020 के बाकी सीजन में नहीं उतरेंगे. वो अपने टूटे हाथ को ठीक करने में लगे हुए हैं. रेप्सोल होंडा ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की.

सीजन में अभी दो रेस बची हैं इसलिए होंडा ने मारक्वेज के छोटे भाई एलेक्स और टेस्ट राइडर स्टेफन ब्राडल के साथ जाने का फैसला किया है.

European MotoGP, Valencia: Alex Marquez: Two options, both crash or only me...
मोटो GP-2020 के दौरान रेसर

जुलाई में स्पेनिश ग्रां प्री में मारक्वेज अपना हाथ चोटिल करा बैठे थे. जेरेज में दूसरी रेस से पहले उनकी सर्जरी हुई थी.

स्पेन के इस रेसर ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए बताया, "इस सीजन मैं दोबारा प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाऊंगा. डॉक्टर से हाथ को लेकर चर्चा के बाद मेरी टीम ने फैसला किया है कि सबसे उपयुक्त विकल्प अगले साल लौटना ही है. ये समय है कि रिकवरी जारी रखी जाए. समर्थन के संदेशों के लिए शुक्रिया. 2021 में वापसी के लिए तैयार."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.