ETV Bharat / sports

Europa League: रोनाल्डो ने लीग में पहला गोल दागकर यूनाईटेड को जीत दिलाई - मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम शेरिफ तिरस्पोल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यह इस सत्र का पहला और क्लब प्रतियोगिताओं में कुल मिलाकर 699वां गोल है.

Europa League  Ronaldo scored the first goal in the league  Manchester United vs Sheriff Tiraspol  Manchester United beat Sheriff Tiraspol  यूरोपा लीग  रोनाल्डो ने लीग में पहला गोल किया  मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम शेरिफ तिरस्पोल  मैनचेस्टर यूनाइटेड ने शेरिफ तिरस्पोल को हराया
Europa League
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 2:03 PM IST

मैनचेस्टर: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने यूरोपा लीग (Europa League) में अपने करियर का पहला गोल दागा. इस गोल के दम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) ने यूरोप की इस दूसरी श्रेणी की फुटबॉल प्रतियोगिता में शुरुआती हार से उबरकर शेरिफ तिरस्पोल (Sheriff Tiraspol) को 2-0 से हराया.

माल्दोवा में खेले गए इस मैच में चैंपियंस लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले रोनाल्डो ने पेनल्टी पर गोल किया. उनसे पहले जादौन सांचौ ने यूनाइटेड की तरफ से पहला गोल दागा था.

रोनाल्डो का यह इस सत्र का पहला और क्लब प्रतियोगिताओं में कुल मिलाकर 699वां गोल है. रोनाल्डो ने बाद में कहा, गोल करके और टीम की जीत में भूमिका निभाने से खुश हूं. हमने तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए.

यह भी पढ़ें: टेनिस के बादशाह रोजर फेडरर ने संन्यास की घोषणा की

अन्य मैचों में रियल बेटिस ने बल्गेरियाई टीम लुडोगोरेट्स को 3-2 से, जोस मोरिन्हो की रोमा ने एचजेके हेलसिंकी को 3-0 से और विलारियाल ने हापोएल बीयर शेवा को 2-1 से हराया.

मैनचेस्टर: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने यूरोपा लीग (Europa League) में अपने करियर का पहला गोल दागा. इस गोल के दम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) ने यूरोप की इस दूसरी श्रेणी की फुटबॉल प्रतियोगिता में शुरुआती हार से उबरकर शेरिफ तिरस्पोल (Sheriff Tiraspol) को 2-0 से हराया.

माल्दोवा में खेले गए इस मैच में चैंपियंस लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले रोनाल्डो ने पेनल्टी पर गोल किया. उनसे पहले जादौन सांचौ ने यूनाइटेड की तरफ से पहला गोल दागा था.

रोनाल्डो का यह इस सत्र का पहला और क्लब प्रतियोगिताओं में कुल मिलाकर 699वां गोल है. रोनाल्डो ने बाद में कहा, गोल करके और टीम की जीत में भूमिका निभाने से खुश हूं. हमने तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए.

यह भी पढ़ें: टेनिस के बादशाह रोजर फेडरर ने संन्यास की घोषणा की

अन्य मैचों में रियल बेटिस ने बल्गेरियाई टीम लुडोगोरेट्स को 3-2 से, जोस मोरिन्हो की रोमा ने एचजेके हेलसिंकी को 3-0 से और विलारियाल ने हापोएल बीयर शेवा को 2-1 से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.