नई दिल्ली : टोटेनहैम ने रविवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में वेस्ट हैम को 2-0 से हराया. इस जीत से टोटेनहैम के 42 अंक हो गए हैं और वह इस साल पहली बार पॉइंट टेबल में टॉप-4 में पहुंचा है. वेस्ट हैम के खिलाफ पहला हाफ गोल रहित छूटने के बाद एमर्सन रॉयल ने 56वें मिनट में गोल कर टोटेनहैम को बढ़त दिलाई. टोटेनहैम की तरफ से दूसरा गोल सोन ह्युंग-मिन ने 72वें मिनट में किया. मिन ने कप्तान हैरी केन के असिस्ट पर यह गोल किया. फारवर्ड मिन ने दूसरे हाफ में स्थानापन्न के रूप में आने के चार मिनट बाद गोल किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मुकाबले के हाफ टाइम तक टोटेनहैम और वेस्ट हैम की टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. मैच में टोटेनहैम का बॉल पजेशन यानी टोटेनहैम ने 57 प्रतिशत मौकों पर गेंद अपने पास रखा. वहीं, वेस्ट हैम की टीम ऐसा 43 प्रतिशत कर सकी. टोटेनहैम ने 16 शॉट गोल के लिए अटेम्प्ट किए. हालांकि, छह शॉट ऑन टारगेट रहे थे, लेकिन वेस्ट हैम के गोलकीपर ने बेहतरीन बचाव किया. वेस्ट हैम ने छह शॉट गोल के लिए अटेम्प्ट तो किए, लेकिन गोल नहीं कर सकी.
-
+ três pra nós! #TOTWHU pic.twitter.com/VXmJDpLWEt
— Tottenham Hotspur (@Spurs_PT) February 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">+ três pra nós! #TOTWHU pic.twitter.com/VXmJDpLWEt
— Tottenham Hotspur (@Spurs_PT) February 19, 2023+ três pra nós! #TOTWHU pic.twitter.com/VXmJDpLWEt
— Tottenham Hotspur (@Spurs_PT) February 19, 2023
यह भी पढ़ें : WFI Controversy : ओलंपिक पदक विजेता पहलवानों ने फिर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से हाथ पीछे खींचे, जानें कारण
इस मैच के दौरान टोटेनहैम के खिलाड़ी सोन ह्युंग मिन ऑनलाइन नस्लवादी दुर्व्यवहार का शिकार हुए, क्लब ने इसकी जानकारी दी. वेस्ट हैम के खिलाफ जीत के दौरान मिन को निशाना बनाए जाने के बाद प्रीमियर लीग क्लब ने रविवार को सोशल मीडिया कंपनियों से कार्रवाई करने की मांग की.
मैच के बाद टीम ने ट्विट किया, आज के मैच के दौरान सोन ह्युंग मिन के प्रति निंदनीय ऑनलाइन नस्ली दुर्व्यवहार से अवगत कराया गया जिसकी शिकायत क्लब ने की है. उन्होंने कहा, हम मिन के साथ खड़े हैं और एक बार फिर सोशल मीडिया कंपनियों और अधिकारियों से कार्रवाई करने का आह्वान करते हैं.