दोहा : इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट के खिलाड़ी आज (रात 12:30 बजे) फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के राउंड 16 मुकाबले में सेनेगल के खिलाफ शानदार लय को जारी रख अगले दौर में पहुंचने के लिए बेताब होंगे. टीम के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अभी तक एकजुट होकर प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत टीम ग्रुप बी में सात अंक लेकर शीर्ष पर रहकर राउंड 16 में पहुंची. टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में नौ गोल किए जिससे वह सबसे ज्यादा गोल करने में स्पेन के साथ बराबरी पर चल रही है.
किसी भी टीम ने ग्रुप चरण में इंग्लैंड (सात अंक) से ज्यादा अंक नहीं हासिल किए. वह उन तीन टीमों से एक है जिसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है जिससे इंग्लैंड मुकाबले में जीत की प्रबल दावेदार है. इंग्लैंड ने अभी तक विश्व कप में सफलता 1966 में हासिल की जब उसने इसकी मेजबानी की थी. तब से उसके हाथ कभी भी ट्राफी नहीं लगी है और टीम का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है.
साउथगेट के आने के बाद हालांकि कुछ बदलाव देखने को मिला जो 2018 में रूस में टीम को विश्व कप के सेमीफाइनल तक ले गए और पिछले साल यूरोपीय चैम्पियनशिप के फाइनल में, जिसमें टीम पेनल्टी में इटली से हार गई.
यह भी पढ़ें : लियोनेल मेसी के गोल की मदद से अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया
अफ्रीकन नेशन्स कप की विजेता सेनेगल ग्रुप ए में नीदरलैंड के बाद दूसरे स्थान पर रही जबकि उसका स्टार स्ट्राइकर सादियो माने बाहर हो गया. सेनेगल के कोच अलियो सिसे ने कहा, अब ये नॉकआउट मैच हैं, अगर आप जीते तो ही टूर्नामेंट में रहोगे। हारे तो घर जाओ. उन्होंने कहा, इसलिए चीजों के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, हर टीम एक ही स्तर पर है.