ETV Bharat / sports

सर्जियो पेरेज जीती अपनी पहली एफ 1 रेस, रेसिंग पोइंट के खाते में गई साखिर जीपी - सर्जियो पेरेज

इससे पहले, लुईस हैमिल्टन के कोविड पॉजिटिव होने के बाद रिपलेस्मेंट के तौर पर आए जॉर्ज रसेल ने मर्सिडीज को एक शानदार शुरुआत दिलाई जिसके बाद वो आराम से रेस जीत सकते थे लेकिन उनके टीम मेट्स की एक बड़ी गलती की वजह वो ऐसा करने में असफल रहे.

Emotional Sergio Perez wins first F1 race as Mercedes implode in Sakhir
Emotional Sergio Perez wins first F1 race as Mercedes implode in Sakhir
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 3:57 PM IST

बहरीन: मेक्सिको के सर्जियो पेरेज ने सखिर ग्रैंड प्री में पोडियम पर टॉप पर फिनिश करते हुए अपनी पहली फॉर्मूला वन रेस जीती. इससे पहले वो 190 रेस में हिस्सा ले चुके हैं.

रेसिंग प्वाइंट ड्राइवर ने रेनॉल्ट के एस्टेबन ओकॉन से 10.5 सेकंड आगे रेस फिनिश किया.

ये भी पढ़े: जेहान दारूवाला ने रचा इतिहास, फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने

इससे पहले, लुईस हैमिल्टन के कोविड पॉजिटिव होने के बाद रिपलेस्मेंट के तौर पर आए जॉर्ज रसेल ने मर्सिडीज को एक शानदार शुरुआत दिलाई जिसके बाद वो आराम से रेस जीत सकते थे लेकिन उनके टीम मेट्स की एक बड़ी गलती की वजह वो ऐसा करने में असफल रहे.

सुरक्षा कार तैनात किए जाने के बाद, मर्सिडीज ने टायर बदलने के लिए रसेल और वाल्टेरी बोटास को लगभग 25 लैप के बाद बुलाया.

रसेल का स्टॉप धीमा था, लेकिन बोटास की तुलना में ठीक था क्योंकि उनको 27 सेकंड लग गए .

रसेल को फिर से टायर हदलने के लिए बुलाया गया क्योंकि टीम ने उनकी कार में गलत टायर फिट कर दिए थे और बाद में एक पंचर होने के चलते वे रेस सरेल के लिए एक बुरे सपने में बदल गई और वो 9वां स्थान पर फिनिश कर सके.

ये भी पढ़े: एफ-वन में जाने से पहले मिक शूमाकर ने जीता एफ-टू में खिताब

सर्जियो पेरेज कहते हैं, "मुझे नहीं पता कि क्या कहना है, आप जानते हैं? पहली लेप के बाद, रेस फिर से हाथ से निकल गई चली गई थी, बिलकुल पिछले हफते की तरह. लेकिन ये हिम्मत नहीं हारने की वजह से हुआ. सब ठीक होने लग गया और हमने वहीं किया जो हमे करना चाहिए था."

बहरीन: मेक्सिको के सर्जियो पेरेज ने सखिर ग्रैंड प्री में पोडियम पर टॉप पर फिनिश करते हुए अपनी पहली फॉर्मूला वन रेस जीती. इससे पहले वो 190 रेस में हिस्सा ले चुके हैं.

रेसिंग प्वाइंट ड्राइवर ने रेनॉल्ट के एस्टेबन ओकॉन से 10.5 सेकंड आगे रेस फिनिश किया.

ये भी पढ़े: जेहान दारूवाला ने रचा इतिहास, फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने

इससे पहले, लुईस हैमिल्टन के कोविड पॉजिटिव होने के बाद रिपलेस्मेंट के तौर पर आए जॉर्ज रसेल ने मर्सिडीज को एक शानदार शुरुआत दिलाई जिसके बाद वो आराम से रेस जीत सकते थे लेकिन उनके टीम मेट्स की एक बड़ी गलती की वजह वो ऐसा करने में असफल रहे.

सुरक्षा कार तैनात किए जाने के बाद, मर्सिडीज ने टायर बदलने के लिए रसेल और वाल्टेरी बोटास को लगभग 25 लैप के बाद बुलाया.

रसेल का स्टॉप धीमा था, लेकिन बोटास की तुलना में ठीक था क्योंकि उनको 27 सेकंड लग गए .

रसेल को फिर से टायर हदलने के लिए बुलाया गया क्योंकि टीम ने उनकी कार में गलत टायर फिट कर दिए थे और बाद में एक पंचर होने के चलते वे रेस सरेल के लिए एक बुरे सपने में बदल गई और वो 9वां स्थान पर फिनिश कर सके.

ये भी पढ़े: एफ-वन में जाने से पहले मिक शूमाकर ने जीता एफ-टू में खिताब

सर्जियो पेरेज कहते हैं, "मुझे नहीं पता कि क्या कहना है, आप जानते हैं? पहली लेप के बाद, रेस फिर से हाथ से निकल गई चली गई थी, बिलकुल पिछले हफते की तरह. लेकिन ये हिम्मत नहीं हारने की वजह से हुआ. सब ठीक होने लग गया और हमने वहीं किया जो हमे करना चाहिए था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.