ETV Bharat / sports

अर्नी एल्स ने जीता खिताब, फ्यूरिक रिकार्ड से चूके - SAS Championship news

जिम फ्यूरिक के पास पीजीए टूर चैंपियनशिप की पहली तीन प्रतियोगिताओं को जीतने वाला पहला खिलाड़ी बनने का मौका था लेकिन उन्होंने अंतिम दौर में 70 का कार्ड खेला और वह 8 अंडर के साथ एल्स से कुल चार शॉट पीछे संयुक्त नौवें स्थान पर रहे.

Els wins second PGA TOUR Champions title at SAS Championship
Els wins second PGA TOUR Champions title at SAS Championship
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 11:30 AM IST

नई दिल्ली: अर्नी एल्स ने अंतिम दो होल में बर्डी बनाकर आखिरी दौर में 6 अंडर 66 का कार्ड खेला और कोलिन मोंटेगोमेरी को एक शॉट से पीछे छोड़कर SAS गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता.

जिम फ्यूरिक के पास पीजीए टूर चैंपियनशिप की पहली तीन प्रतियोगिताओं को जीतने वाला पहला खिलाड़ी बनने का मौका था लेकिन उन्होंने अंतिम दौर में 70 का कार्ड खेला और वह 8 अंडर के साथ एल्स से कुल चार शॉट पीछे संयुक्त नौवें स्थान पर रहे.

Els wins second PGA TOUR Champions title at SAS Championship
अर्नी एल्स

फ्यूरिक ने इससे पहले वार्विक हिल्स और पेबेल बीच में खिताब जीते थे.

एल्स का ये पिछले दस टूर्नामेंट में दूसरा खिताब है. चार बार के मेजर चैंपियन दक्षिण अफ्रीकी स्टार ने कुल 12 अंडर 204 का स्कोर बनाया.

दूसरी ओर भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने तीसरे दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वो पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 44वें स्थान पर हैं.

शुभंकर के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं रही. उन्होंने दूसरे और पांचवें होल में बर्डी बनायी लेकिन इस बीच पार-4 के तीसरे होल में ट्रिपल बोगी और फिर अगले होल में डबल बोगी की. पांच शॉट गंवाने से वह पिछड़ गए थे और इससे वह तीन ओवर पर आ गए.

नई दिल्ली: अर्नी एल्स ने अंतिम दो होल में बर्डी बनाकर आखिरी दौर में 6 अंडर 66 का कार्ड खेला और कोलिन मोंटेगोमेरी को एक शॉट से पीछे छोड़कर SAS गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता.

जिम फ्यूरिक के पास पीजीए टूर चैंपियनशिप की पहली तीन प्रतियोगिताओं को जीतने वाला पहला खिलाड़ी बनने का मौका था लेकिन उन्होंने अंतिम दौर में 70 का कार्ड खेला और वह 8 अंडर के साथ एल्स से कुल चार शॉट पीछे संयुक्त नौवें स्थान पर रहे.

Els wins second PGA TOUR Champions title at SAS Championship
अर्नी एल्स

फ्यूरिक ने इससे पहले वार्विक हिल्स और पेबेल बीच में खिताब जीते थे.

एल्स का ये पिछले दस टूर्नामेंट में दूसरा खिताब है. चार बार के मेजर चैंपियन दक्षिण अफ्रीकी स्टार ने कुल 12 अंडर 204 का स्कोर बनाया.

दूसरी ओर भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने तीसरे दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वो पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 44वें स्थान पर हैं.

शुभंकर के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं रही. उन्होंने दूसरे और पांचवें होल में बर्डी बनायी लेकिन इस बीच पार-4 के तीसरे होल में ट्रिपल बोगी और फिर अगले होल में डबल बोगी की. पांच शॉट गंवाने से वह पिछड़ गए थे और इससे वह तीन ओवर पर आ गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.