ETV Bharat / sports

ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ देने के लिए ट्रेनिंग दोबारा शुरू करने को लेकर बेसब्र हैं मीराबाई चानू -  मीराबाई चानू

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को देश के नौ भारोत्तोलन खिलाड़ियों से बात की. इस बातचीत में भारतीय टीम की दिग्गज महिला भारोत्तोलक खिलाड़ी मीराबाई चानू ने कहा, "हम बेसिक फिटनेस पर काम कर रहे हैं, लेकिन मैं ट्रेनिंग दोबारा शुरू करने के लिए बेसब्र हूं ताकि मैं टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूं."

Mirabai Chanu
Mirabai Chanu
author img

By

Published : May 11, 2020, 6:42 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम की दिग्गज महिला भारोत्तोलक खिलाड़ी मीराबाई चानू ने सोमवार को कहा कि वह अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की तैयारी के लिए ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर बेसब्र हैं.

टोक्यो ओलंपिक इस साल होने थे लेकिन कोविड-19 के कारण इन खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया है.

देश के भारोत्तोलक इस समय भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के पाटियाला स्थिति नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं. 25 मार्च से सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग रुकी हुई है.

Mirabai Chanu, Tokyo Olympics, Kiren Rijiju
टोक्यो ओलंपिक

चानू ने खेल मंत्री किरण रिजिजू के साथ बात करते हुए कहा, "हम यहां साई ट्रेनिंग सेंटर में सुरक्षित माहौल में हैं. हम बेसिक फिटनेस पर काम कर रहे हैं, लेकिन मैं ट्रेनिंग दोबारा शुरू करने के लिए बेसब्र हूं ताकि मैं टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूं."

रिजिजू ने सोमवार को देश के नौ भारोत्तोलन खिलाड़ियों से बात की. चानू के अलावा मुख्य कोच विजय शर्मा ने इसमें हिस्सा लिया. रिजिजू ने इन सभी से ट्रेनिंग दोबारा शुरू करने पर उनका फीडबैक जाना.

रिजिजू ने कहा, "मैं जानता हूं कि ओलंपिक को देखते हुए हमारे देश के भारत्तोलकों को ट्रेनिंग शुरू करने की जरूरत है."

Mirabai Chanu, Tokyo Olympics, Kiren Rijiju
खेल मंत्री किरण रिजिजू

उन्होंने कहा, "हमने साई केंद्रों में एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) समिति बनाई है. हमने इसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञों को शामिल किया ताकि एसओपी में स्वास्थ्य संबंधी उपाय शामिल किए जा सकें."

मंत्री ने कहा, "जो फीडबैक मैंने आज खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से लिया है उसे हम भारोत्तोलन के लिए बनाए जाने वाली एसओपी के ड्राफ्ट में उपयोग में लेंगे. मुझे उम्मीद है कि समिति की रिपोर्ट जल्दी आएगी और हम इसके बाद ट्रेनिंग को शुरू करने के फैसले के साथ जल्दी आपके सामने होंगे."

Mirabai Chanu, Tokyo Olympics, Kiren Rijiju
मीराबाई चानू

उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू करें लेकिन यह स्वास्थ्य की कीमत पर नहीं हो सकता. फैसले लेने से पहले हमें सभी जरूरी कदम उठाने होंगे."

बता दें कोरोनावायरस के कारण सभी खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई है. टोक्यो ओलंपिक को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है.

भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,206 हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में 44,029 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं, जिनका इलाज चल रहा है जबकि 20,917 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

नई दिल्ली: भारतीय टीम की दिग्गज महिला भारोत्तोलक खिलाड़ी मीराबाई चानू ने सोमवार को कहा कि वह अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की तैयारी के लिए ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर बेसब्र हैं.

टोक्यो ओलंपिक इस साल होने थे लेकिन कोविड-19 के कारण इन खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया है.

देश के भारोत्तोलक इस समय भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के पाटियाला स्थिति नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं. 25 मार्च से सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग रुकी हुई है.

Mirabai Chanu, Tokyo Olympics, Kiren Rijiju
टोक्यो ओलंपिक

चानू ने खेल मंत्री किरण रिजिजू के साथ बात करते हुए कहा, "हम यहां साई ट्रेनिंग सेंटर में सुरक्षित माहौल में हैं. हम बेसिक फिटनेस पर काम कर रहे हैं, लेकिन मैं ट्रेनिंग दोबारा शुरू करने के लिए बेसब्र हूं ताकि मैं टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूं."

रिजिजू ने सोमवार को देश के नौ भारोत्तोलन खिलाड़ियों से बात की. चानू के अलावा मुख्य कोच विजय शर्मा ने इसमें हिस्सा लिया. रिजिजू ने इन सभी से ट्रेनिंग दोबारा शुरू करने पर उनका फीडबैक जाना.

रिजिजू ने कहा, "मैं जानता हूं कि ओलंपिक को देखते हुए हमारे देश के भारत्तोलकों को ट्रेनिंग शुरू करने की जरूरत है."

Mirabai Chanu, Tokyo Olympics, Kiren Rijiju
खेल मंत्री किरण रिजिजू

उन्होंने कहा, "हमने साई केंद्रों में एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) समिति बनाई है. हमने इसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञों को शामिल किया ताकि एसओपी में स्वास्थ्य संबंधी उपाय शामिल किए जा सकें."

मंत्री ने कहा, "जो फीडबैक मैंने आज खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से लिया है उसे हम भारोत्तोलन के लिए बनाए जाने वाली एसओपी के ड्राफ्ट में उपयोग में लेंगे. मुझे उम्मीद है कि समिति की रिपोर्ट जल्दी आएगी और हम इसके बाद ट्रेनिंग को शुरू करने के फैसले के साथ जल्दी आपके सामने होंगे."

Mirabai Chanu, Tokyo Olympics, Kiren Rijiju
मीराबाई चानू

उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू करें लेकिन यह स्वास्थ्य की कीमत पर नहीं हो सकता. फैसले लेने से पहले हमें सभी जरूरी कदम उठाने होंगे."

बता दें कोरोनावायरस के कारण सभी खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई है. टोक्यो ओलंपिक को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है.

भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,206 हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में 44,029 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं, जिनका इलाज चल रहा है जबकि 20,917 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.