नई दिल्ली: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने इस चैम्पियनशिप के लिए नौ सितंबर को 25 सदस्यीय टीम घोषित की थी जबकि दुती के नाम को भी स्वीकृति दी थी लेकिन उनका इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना आईएएएफ के आमंत्रण पर निर्भर था.
दुती के इस टूर्नामेंट में भाग लेने को लेकर अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) से मिले निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. आईएएएफ ने यह कहते हुए आमंत्रण भेजा है कि दुती विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकती है और एएफआई ने इसे स्वीकार कर लिया है. इसलिए उनके प्रतिनिधित्व की पुष्टि हो गई है.
एएफआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, "विश्व चैम्पियनशिप के लिए महिलाओं की 100 मीटर रेस के लिए कल शाम को ही दुती के नाम की पुष्टि हो गई है."
-
Participation of @DuteeChand is confirmed yesterday late evening by AFI to IAAF in Women's 100m #DohaWorldChampionships #doha2019 @g_rajaraman @sportsmurali @nitinarya99 @Media_SAI @uthraGC @Padmadeo @siwachvinay @AkashvaniAIR @BhutaniRahul @timesofindia @TimesNow @Vimalsports pic.twitter.com/sN47uPP7zp
— Athletics Federation of India (@afiindia) September 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Participation of @DuteeChand is confirmed yesterday late evening by AFI to IAAF in Women's 100m #DohaWorldChampionships #doha2019 @g_rajaraman @sportsmurali @nitinarya99 @Media_SAI @uthraGC @Padmadeo @siwachvinay @AkashvaniAIR @BhutaniRahul @timesofindia @TimesNow @Vimalsports pic.twitter.com/sN47uPP7zp
— Athletics Federation of India (@afiindia) September 12, 2019Participation of @DuteeChand is confirmed yesterday late evening by AFI to IAAF in Women's 100m #DohaWorldChampionships #doha2019 @g_rajaraman @sportsmurali @nitinarya99 @Media_SAI @uthraGC @Padmadeo @siwachvinay @AkashvaniAIR @BhutaniRahul @timesofindia @TimesNow @Vimalsports pic.twitter.com/sN47uPP7zp
— Athletics Federation of India (@afiindia) September 12, 2019
एएफआई की चयन समिति ने अर्चना एस (महिला 200 मीटर) और ऊंची कूद के तेजस्विन शंकर के नाम को भी स्वीकृति दी थी लेकिन इनका प्रतियोगिता में हिस्सा लेना आईएएएफ के निमंत्रण पर निर्भर था.
दुती 11.24 सेकेंड के क्वालीफिकेशन स्तर को हासिल करने में नाकाम रही थी, लेकिन प्रतियोगिता के लिए जरूरी प्रतिभागियों की संख्या के कारण उन्हें विश्व चैम्पियनशिप में जगह मिल गई.