ETV Bharat / sports

दुती चंद को समय से पहले दी गयी पदोन्नति : CM पटनायक - Out of Turn Promotion

इससे पहले फर्राटा धाविका दुती चंद ने वित्तीय सहायता के मामले में कहा था कि ओडिशा सरकार से उन्हें सिर्फ 60,000 रूपये मिलते है. जबकि सरकार का दवा था कि उन्हें ओएमसी से वेतन के रूप में प्रति माह 84,604 रुपये मिलते है.

CM पटनायक
CM पटनायक
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 8:46 AM IST

भुवनेश्वर: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि फर्राटा धाविका दुती चंद को ओडिशा खनन निगम (ओएमसी) में समय से पहले पदोन्नति (आउट ऑफ टर्न प्रमोशन) मिला है.

इससे पहले वित्तीय सहायता के मामले में इस एथलीट और राज्य सरकार के बीच विवाद हुआ था. पटनायक ने राज्य में तीन अत्याधुनिक खेल सुविधाओं के उद्घाटन के बाद कहा, "खेल में उपलब्धियों के लिए दुती को ओएमसी में समय से पहले पदोन्नति दी गई है."

इससे पहले ओडिशा सरकार ने जुलाई में कहा था कि उसने 2015 से दुती को 4.09 करोड़ रूपये की सहायता प्रदान की है. दुती ने हालांकि इस दावे का खारिज करते हुए कहा था कि इसमें तीन करोड़ रुपये की राशि उन्हें एशियाई खेलों में पदक जीतने के एवज में मिली थी. राज्य सरकार का ये बयान दुती के बीएमडब्ल्यू कार बेचने के प्रस्ताव पर आया था.

दुती ने हालांकि बाद में कहा था कि वो कार को प्रशिक्षण खर्च के लिए नहीं बल्कि इसलिए बेच रहीं है क्योंकि इसके रख-रखाव का खर्च काफी अधिक है. ओडिशा सरकार ने दुती को ओएमसी में समूह-ए स्तर के अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है जिसमें उन्हें 'प्रशिक्षण और वित्तीय प्रोत्साहन के लिए 29 लाख रुपये का समर्थन' मिलता है.

  • During the ceremony, ace athlete Dutee Chand has been given out-of-turn promotion in @odisha_mining for receiving Arjun Award. CM said that #Odisha will continue to support sports persons in their endeavour to achieve excellence. pic.twitter.com/obZaOYFvwh

    — CMO Odisha (@CMO_Odisha) November 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दुती ने सरकार के दावे को गलत करार देते हुए कहा था कि ये रकम उनके वेतन का हिस्सा है. सरकार ने कहा था कि 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ओएमसी से वेतन के रूप में प्रति माह 84,604 रुपये मिलते है जबकि उन्होंने दावा किया था कि उन्हें सिर्फ 60,000 रूपये मिलते है.

भुवनेश्वर: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि फर्राटा धाविका दुती चंद को ओडिशा खनन निगम (ओएमसी) में समय से पहले पदोन्नति (आउट ऑफ टर्न प्रमोशन) मिला है.

इससे पहले वित्तीय सहायता के मामले में इस एथलीट और राज्य सरकार के बीच विवाद हुआ था. पटनायक ने राज्य में तीन अत्याधुनिक खेल सुविधाओं के उद्घाटन के बाद कहा, "खेल में उपलब्धियों के लिए दुती को ओएमसी में समय से पहले पदोन्नति दी गई है."

इससे पहले ओडिशा सरकार ने जुलाई में कहा था कि उसने 2015 से दुती को 4.09 करोड़ रूपये की सहायता प्रदान की है. दुती ने हालांकि इस दावे का खारिज करते हुए कहा था कि इसमें तीन करोड़ रुपये की राशि उन्हें एशियाई खेलों में पदक जीतने के एवज में मिली थी. राज्य सरकार का ये बयान दुती के बीएमडब्ल्यू कार बेचने के प्रस्ताव पर आया था.

दुती ने हालांकि बाद में कहा था कि वो कार को प्रशिक्षण खर्च के लिए नहीं बल्कि इसलिए बेच रहीं है क्योंकि इसके रख-रखाव का खर्च काफी अधिक है. ओडिशा सरकार ने दुती को ओएमसी में समूह-ए स्तर के अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है जिसमें उन्हें 'प्रशिक्षण और वित्तीय प्रोत्साहन के लिए 29 लाख रुपये का समर्थन' मिलता है.

  • During the ceremony, ace athlete Dutee Chand has been given out-of-turn promotion in @odisha_mining for receiving Arjun Award. CM said that #Odisha will continue to support sports persons in their endeavour to achieve excellence. pic.twitter.com/obZaOYFvwh

    — CMO Odisha (@CMO_Odisha) November 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दुती ने सरकार के दावे को गलत करार देते हुए कहा था कि ये रकम उनके वेतन का हिस्सा है. सरकार ने कहा था कि 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ओएमसी से वेतन के रूप में प्रति माह 84,604 रुपये मिलते है जबकि उन्होंने दावा किया था कि उन्हें सिर्फ 60,000 रूपये मिलते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.