रांची: फर्राटा धाविका दुती चंद ने 59वीं राष्ट्रीय ओपन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल के साथ सत्र का समापन किया.
मौजूदा चैंपियनशिप में 100 मीटर फर्राटा दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वालीं दुती ने 200 मीटर में 23.17 सेकंड का समय लिया जो इस साल किसी भी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ समय है. उन्होंने दूसरे स्थान पर रही अर्चना सुशींद्रन (23.41 सेकेंड) को पीछे छोड़ा.
चैंपियनशिप की सर्वश्रेष्ठ ऐथलीट रही दुती
ओड़िशा की इस खिलाड़ी को चैंपियनशिप का सर्वश्रेष्ठ ऐथलीट घोषित किया गया जबकि शनिवार को अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले गोला फेंक खिलाड़ी त जिंदरपाल सिंह तूर को सर्वश्रेष्ठ पुरुष ऐथलीट चुना गया.
कार्तिक उन्निकृष्णन तिहरी कूद में शीर्ष पर रहे
पुरुष तिहरी कूद में करीबी मुकाबला देखने को मिला जहां एशियाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट अरपिंदर सिंह की गैरमौजूदगी में छह प्रतिभागियों ने 16 मीटर से अधिक दूरी तय की. कार्तिक उन्निकृष्णन 16.78 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ शीर्ष पर रहे.
चिंता यादव ने 3000 स्टीपलचेज दौड़ में जीता स्वर्ण
महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज दौड़ में चिंता यादव ने रेलवे की अपनी टीम की खिलाड़ी पारुल चौधरी को पछाड़ कर उलटफेर किया. चिंता ने 10 मिनट 11.70 सेकंड का समय लिया. रेलवे की पीयू चित्रा टूर्नमेंट में दोहरा स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरी खिलाड़ी रहीं
आठ सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली रेलवे की इस खिलाड़ी ने 1500 मीटर में दो मिनट 4.59 सेकंड के समय के साथ भी शीर्ष स्थान हासिल किया. रेलवे ओवरऑल चैंपियन रहा जबकि सेना दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा.