ETV Bharat / sports

दुती चंद ने साल की शुरुआत जीत के साथ की, 100 मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में रहीं विजय - Dutee Chand news

दुती का इस स्पर्धा में 11.22 सेकेंड से राष्ट्रीय रिकार्ड है. 25 साल की इस धाविका ने अभी टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वॉलीफाई नहीं किया है. टोक्यो खेलों के लिए क्वॉलीफिकेशन समय 11.15 सेकेंड का है.

Dutee Chand
Dutee Chand
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 6:30 AM IST

पटियाला : भारतीय धाविका दुती चंद ने गुरूवार को यहां नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में इंडियन ग्रां प्री 1 एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में जीत हासिल की.

ओड़िशा का प्रतिनिधित्व कर रहीं दुती ने 11.51 सेकेंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया. वो कर्नाटक की टी दानेश्वरी (11.86 सेकेंड) और महाराष्ट्र की डायंड्रा डुडले वालाडारेस (11.97 सेकेंड) से आगे रहीं.

दुती का इस स्पर्धा में 11.22 सेकेंड से राष्ट्रीय रिकार्ड है. 25 साल की इस धाविका ने अभी तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वॉलीफाई नहीं किया है. तोक्यो खेलों के लिये क्वालीफिकेशन समय 11.15 सेकेंड का है.

अक्टूबर 2019 में रांची में आयोजित राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के बाद यह सीनियर खिलाड़ियों के लिये राष्ट्रीय स्तर की पहली ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा है.

भारतीय एथलेटिक्स के शीर्ष स्तर के एथलीट अगले महीने होने वाले एएफआई फेडरेशन कप की तैयारियों में जुटे हैं और ग्रां प्री 1 ने दिखा दिया कि खिलाड़ी अच्छी फार्म में हैं जिसका सबूत कुछ खिलाड़ियों के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास ने दिया.

केरल के मोहम्मद अनास याहिया देश के 400 मीटर स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ धावक हैं, उन्होंने 100 मीटर स्पर्धा में हिस्सा लिया और 10.70 सेकेंड के समय से दूसरे स्थान पर रहे. वह कृष्णकुमार सतीश राणे (महाराष्ट्र) से एक सेकेंड के 200वें हिस्से से पीछे रह गये.

यह भी पढ़ें- IPL Auction 2021: पांच खिलाड़ी जिनकी नीलामी ने सभी को चौंकाया

ओडिशा के अमिया कुमार मलिक 10.89 सेकेंड से तीसरे स्थान पर रहे. अरोकिया राजीव (तमिलनाडु) ने पुरूषों की 200 मीटर स्पर्धा में 21.40 सेकेंड से शशांक शिंदे को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया.

पटियाला : भारतीय धाविका दुती चंद ने गुरूवार को यहां नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में इंडियन ग्रां प्री 1 एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में जीत हासिल की.

ओड़िशा का प्रतिनिधित्व कर रहीं दुती ने 11.51 सेकेंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया. वो कर्नाटक की टी दानेश्वरी (11.86 सेकेंड) और महाराष्ट्र की डायंड्रा डुडले वालाडारेस (11.97 सेकेंड) से आगे रहीं.

दुती का इस स्पर्धा में 11.22 सेकेंड से राष्ट्रीय रिकार्ड है. 25 साल की इस धाविका ने अभी तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वॉलीफाई नहीं किया है. तोक्यो खेलों के लिये क्वालीफिकेशन समय 11.15 सेकेंड का है.

अक्टूबर 2019 में रांची में आयोजित राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के बाद यह सीनियर खिलाड़ियों के लिये राष्ट्रीय स्तर की पहली ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा है.

भारतीय एथलेटिक्स के शीर्ष स्तर के एथलीट अगले महीने होने वाले एएफआई फेडरेशन कप की तैयारियों में जुटे हैं और ग्रां प्री 1 ने दिखा दिया कि खिलाड़ी अच्छी फार्म में हैं जिसका सबूत कुछ खिलाड़ियों के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास ने दिया.

केरल के मोहम्मद अनास याहिया देश के 400 मीटर स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ धावक हैं, उन्होंने 100 मीटर स्पर्धा में हिस्सा लिया और 10.70 सेकेंड के समय से दूसरे स्थान पर रहे. वह कृष्णकुमार सतीश राणे (महाराष्ट्र) से एक सेकेंड के 200वें हिस्से से पीछे रह गये.

यह भी पढ़ें- IPL Auction 2021: पांच खिलाड़ी जिनकी नीलामी ने सभी को चौंकाया

ओडिशा के अमिया कुमार मलिक 10.89 सेकेंड से तीसरे स्थान पर रहे. अरोकिया राजीव (तमिलनाडु) ने पुरूषों की 200 मीटर स्पर्धा में 21.40 सेकेंड से शशांक शिंदे को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.